डुमरांव. राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए जिला स्तरीय पैरा स्पोर्ट्स चैंपियनशिप को लेकर प्रत्येक जिला में कोऑर्डिनेटर का चुनाव वर्चुअल बैठक में की गई. जिसमें पीडब्ल्यूडी जिला अंतर्गत महिला प्रकोष्ठ प्रभारी अंजू कुमारी को जिला कोऑर्डिनेटर के रूप में चयन किया गया. दिव्यांग जनों को खेल के माध्यम से अपना जीवन संवारने के लिए उन्हें खेल से जोड़ने को लेकर जिला स्तर पर स्पोर्ट्स चैंपियनशिप के लिए जिला कोऑर्डिनेटर का चुनाव किया गया है. बैठक में सभी से कहा गया कि आगामी 15 जनवरी से पहले सभी जिले में खेल आयोजित हो सके इसके लिए खेल प्रभारी नियुक्त किया गया है.
जहां खेल प्रभारी का चयन नहीं हुआ है वहां जिला स्तरीय खेलकूद प्रभारी को प्रभार दिया गया है. बैठक में सभी जिला स्तरीय खेल प्रभारी से कहा गया कि प्रखंड, अनुमंडल स्तर पर बैठक आयोजित कर सूची तैयार कर ले. बैठक में राज्य के विभिन्न जिलों से लोग बैठक में शामिल रहे. पीडब्ल्यूडी अनुमंडल अध्यक्ष विनोद कुमार पाठक, प्रदीप कुमार सिंह अनुमंडल मीडिया प्रभारी, विशोकानंद चंद प्रखंड अध्यक्ष, उमेश कुमार प्रखंड पीआरओ और संतोष कुमार राम प्रखंड सदस्य सहित अन्य सदस्यों ने बधाई दी.