बक्सर। लोक सभा आम निर्वाचन 2024 की तैयारियों के दृष्टिगत आज दिनांक 05 अप्रैल 2024 को जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल द्वारा जिला स्तर पर गठित विभिन्न कोषांगों का निरीक्षण किया गया।
जिला पदाधिकारी द्वारा कार्मिक कोषांग, ब्-टपहपस कोषांग, एकल खिड़की कोषांग, आदर्श आचार संहिता कोषांग, उडनदस्ता दल (थ्ै) कोषांग, निर्वाचन कोषांग, स्वीप कोषांग एवं मीडियाध्एम0सी0एम0सी0 कोषांग का निरीक्षण किया गया।
उप निर्वाचन पदाधिकारी बक्सर को निर्देशित किया गया कि निर्वाचन कार्यालय में ड।ल् प् भ्म्स्च् ल्व्न् काउंटर पर प्रतिनियुक्ति सभी कर्मियों को विस्तृत प्रशिक्षण देना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही स्वीप के तहत समाहरणालय परिसर में सेल्फी प्वाईंटध् सेल्फी स्टैण्ड के माध्यम से जागरूकता प्रसारित करने हेतु निर्देशित किया गया।
स्वीप कोषांग के निरीक्षण के क्रम में नोडल पदाधिकारी स्वीप कोषांग बक्सर को निर्देशित किया गया कि प्रखण्डध्पंचायत स्तर पर स्वीप से संबंधित किए जा रहे कार्यों का प्रतिदिन संबंधित प्रखण्ड विकास पदाधिकारी से प्रतिवेदन प्राप्त करना सुनिश्चित करेंगे।
जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि इस बार लोक सभा चुनाव 2024 हेतु च्ब्ब्च् की व्यवस्था नहीं है, इस हेतु ईवीएम के संचालन हेतु विशेष प्रशिक्षण आवश्यक है। नोडल पदाधिकारी, प्रशिक्षण कोषांग को निर्देश दिया गया कि ईवीएम संबंधी मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण सुनिश्चित करेंगे।
नोडल पदाधिकारी, कार्मिक कोषांग को निर्देश दिया गया कि चुनाव ड्यूटी से मुक्त करने संबंधी आवेदन पर मेडिकल टीम के द्वारा सत्यापन कराया जाएगा, इस हेतु सिविल सर्जन से समन्वय स्थापित करेंगे।
सभी कोषांगो के नोडल पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि आयोग से प्राप्त निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन करना सुनिश्चित करेंगे।
निरीक्षण के क्रम में उप विकास आयुक्त बक्सर, अपर समाहर्ता बक्सर (विभागीय जाँच), उप निर्वाचन पदाधिकारी बक्सर, विशेष कार्य पदाधिकारी बक्सर एवं अवर निर्वाचन पदाधिकारी बक्सर उपस्थित थे।