बक्सर : प्रभारी जिला पदाधिकारी-सह-उप विकास आयुक्त बक्सर डॉ महेंद्र पाल की अध्यक्षता में जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक समाहरणालय परिसर स्थित सभाकक्ष में आहूत की गई।
प्रभारी जिला पदाधिकारी महोदय के द्वारा ऑनलाइन राशन कार्ड का निर्गमन, व्यसायिक प्रतिष्ठान की जांच, जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं के मार्जिन मनी का भुगतान, राशन एवं किरासन तेल का उठाव एवं वितरण एवं जन वितरण प्रणाली दुकानों की जांच से संबंधित समीक्षा की गई।
समीक्षा के क्रम में पाई गई त्रुटियों के निराकरण हेतु संबंधित पदाधिकारी को निदेशित किया गया। बैठक में अपर समाहर्ता बक्सर, अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर/डुमरांव, जिला आपूर्ति पदाधिकारी बक्सर, जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम बक्सर, सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी/निरीक्षक एवं जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं के अध्यक्ष/सचिव उपस्थित थे।