बक्सर : जिला पदाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में जल जीवन हरियाली से संबंधित समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय परिसर अवस्थित सभागार में आहूत की गई। जिला पदाधिकारी ने जल जीवन हरियाली विषयों से संबंधित विभागों की समीक्षा की और जरूरी दिशा निर्देश दिए। समीक्षा के क्रम में पूर्व में दिए गए निर्देश का अनुपालन ससमय नहीं करने के कारण संबंधित सभी कार्यक्रम पदाधिकारी, सभी तकनीकी सहायक पंचायती राज विभाग, डीएमएम जल जीवन हरियाली, डीपीएमयू का वेतन स्थगित रखते हुए स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया गया। साथ ही समीक्षा के क्रम में दिए गए निर्देशों का अनुपालन ससमय करने का निर्देश दिया गया। बैठक में सिविल सर्जन बक्सर, उप विकास आयुक्त बक्सर, जिला पंचायती राज पदाधिकारी बक्सर, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी बक्सर, जिला स्तरीय पदाधिकारीगण, संबंधित कार्यक्रम पदाधिकारी, एवं डीआरडीए कार्यालय के कर्मीगण उपस्थित थे।
