डुमरांव. प्रखंड स्थित सभागार में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी विजय कुमार तिवारी की अध्यक्षता में सभी जन वितरण प्रणाली दुकानदारों की बैठक हुई. जिसमें कोरोना काल में लौटे प्रवासी मजदूरों द्वारा आवेदित राशन लाभ लेने वाले इच्छुकों की सूची सभी जन वितरण प्रणाली दुकानदारों को सौंपी गई.
प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने यह निर्देश दिया कि सूची में संलग्न सभी राशन कार्डधारी के आवेदकों का कोई अन्य जगहों पर कोई राशन कार्ड तो नही बना या फिर किसी अन्य जगह ऐसे आवेदक राशन का लाभ तो नही ले रहे, इसकी जांच करनी है.
अगर जांच में ऐसे मामले मिलते है तो, ऐसे लाभुकों को चिन्हित कर में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी तक इसकी जानकारी पहुंचाने का निर्देश दिया गया. प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने बताया कि सरकार द्वारा वन नेशन वन राशन कार्ड योजना चलाकर फर्जी राशन कार्ड पर रोक लगाने के साथ भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाया जा रहा है. यह योजना उन प्रवासी श्रमिकों के लिए मददगार साबित है, जो रोजगार के लिए अन्य राज्यों की ओर पलायन करते हैं.
वैसे प्रवासी श्रमिक, जो अपने गृहस्थल और प्रवास स्थल दोनों जगह कार्ड बना दो जगहों पर राशन का लाभ उठा रहें है, उनका एक जगह से नाम काट दिया जाएगा. इसके अलावे जारी सूची में मानकों को पूरा नहीं करने वाले को चिन्हित करें, सूची से उनका नाम भी काट दिया जाएगा. प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने कहा कि वैसे व्यक्ति जिनकी मासिक आय 10 हजार से अधिक है, तो उनका राशन कार्ड रद्द किया जाएगा.
मौके पर डीलर संघ के अनुमंडल अध्यक्ष भूटेश्वर सिंह, सोनू वर्मा, रामाशंकर सिंह, अरविंद पांडेय, बैजनाथ यादव, लालसाहेब सिंह, पारस सिंह, देवमुनि राम, गणेश प्रसाद, गया प्रसाद, संजीव कुमार सहित अन्य पीडीएस दुकानदार उपस्थित रहें.