डुमरांव. बक्सर जिला अन्तर्गत बक्सर प्रखंड व चौसा प्रखंड में आयोजित कर्पूरी चर्चा कार्यक्रम में उद्घाटन कर्ता प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुमार सिंह कुशवाहा का आगमन पटना से बक्सर जाने के क्रम में पुराना भोजपुर चौक होकर जाना था, सुबह 09 बजे से प्रखंड एवं डुमरांव नगर जदयू कार्यकर्ता पुराना भोजपुर चौक पर फूल-माला, बुके एवं अंगवस्त्र लेकर खडे के खड़े ही रह गए. निर्धारित रुट चार्ट को बदलकर फोर लेन से प्रदेश अध्यक्ष का काफिला निकल गया, रुट बदल जाने एवं प्रदेश अध्यक्ष के चले जाने की सूचना प्राप्त होते ही पुराना भोजपुर चौक पर खडे जदयू के सभी नेता, नेत्री, प्रखंड अध्यक्ष डुमरांव अजय चंद लोदी (स्वयं), नगर अध्यक्ष डुमरांव गोपाल प्रसाद गुप्ता सहित सभी कार्यकर्ता काफी निराश एवं दु:खी होकर अपने- अपने घर वापस हो गए। सभी कार्यकर्ताओं के मान-सम्मान की उपेक्षा करने के उद्देश्य से निर्धारित रुट-चार्ट को बदल दिया गया. इसकी जांच कराकर दलगत कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि भविष्य में इस तरह के मान- सम्मान की क्षति न हो एवं कार्यकर्ताओं के भावनाओं को ठेस न पहुंचे।