डुमरांवबक्सरबिहार

छठिया पोखरा के समीप युवाओं ने चलाया हेलमेट जागरूकता अभियान, किया जागरूक

डुमरांव. नगर के युवाओं ने शुक्रवार को छठिया पोखरा के समीप मुख्य सड़क पर हेलमेट पहनने को लेकर जागरूकता अभियान चलाया. जहां बिना हेलमेट पहने बाइक चलाने वाले लोगों को गुलाब का फूल देकर उनसे हेलमेट पहन बाइक चलाने की अपील की. साथ ही बाइक में हेलमेट लटकार चल रहें लोगों को हेलमेट पहनाया.

युवाओं द्वारा चलाएं जा रहें इस अभियान का सकारात्मक असर भी दिखा, जहां बिना हेलमेट पहने लोगों ने सॉरी बोलकर हेलमेट पहन बाइक चलाने की बात कही. युवा अजय राय के नेतृत्व में चलाए इस अभियान में शामिल युवा ’दुर्घटना से रखनी दुरी है तो हेलमेट सबसे जरुरी है’ पोस्टर पर लिखे नारे अपने हाथ में लिए लोगों को हेलमेट पहनने के लिए संदेश देते दिखें.

युवाओं द्वारा चलाया गया यह अभियान घंटो तक जारी रहा. अभियान का नेतृत्व कर रहें युवा अजय ने बताया की अधिकतर घटना हेलमेट न पहन गाड़ी चलाने के वजह से होता है. इसके साथ उन्होने लोगों से अपील करते हुए कहां की पुलिस के डर से नही, बल्कि अपने परिवार वालों से दुबारा मिलने के लिए हेलमेट पहने.

वही इस अभियान का संचालन कर रहंे अभिषेक रंजन ने बताया की ट्रैफिक नियमों का अंदेखा न करें, क्योंकि यह आपके सुरक्षा से जुड़ा हुआ है. अभियान में शामिल अंकित, विश्वजीत सैनी, शुभम राय, प्रमोद खरवार, विशाल, राहुल सहित अनेकों युवा मौजूद रहें.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *