बक्सर : जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल के द्वारा चौगाई प्रखंड के मसहिया पंचायत में पंचायत स्तर पर जन संवाद कार्यक्रम में भाग लिया गया. जन संवाद कार्यक्रम में पंचायत स्तर पर चलाई जा रही सरकार की विभिन्न योजनाओं के संबंध में संबंधित पदाधिकारी के द्वारा अपने अपने विभागों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई.
जिला पदाधिकारी ने सरकार द्वारा संचालित योजनाओं एवं उनकी उपलब्धियों के संबंध में आम जनों से संवाद किया। मसहिया पंचायत में सतत जीविकोपार्जन योजना अंतर्गत 25 परिवार एवं 51 परिवार ने सूक्ष्म उद्यम प्रारंभ किए है. सामाजिक सुरक्षा अंतर्गत सामाजिक सुरक्षा पेंशन-88 (लाभुक) बिहार निशक्तता पेंशन योजना-114 (लाभुक) एवं अमृत सरोवर योजना अंतर्गत ओझाबराव में एवं भगौना पोखरा का ज़ीणोद्वार कराया गया है.
कुशल युवा प्रोग्राम के लाभुकों को सर्टिफिकेट दिया गया। ग्रामीण कार्य विभाग के द्वारा पंचायत अंतर्गत महत्वपूर्ण पथ मसहिया से नचाप को 3.95 किलोमीटर की मरम्मती कराई जा रही है. साथ ही सिद्धतपुर डेरा से भादीपुर तक पथ निर्माण हेतु डीपीआर तैयार कर भेजा गया है. जिला पदाधिकारी ने जीविका के द्वारा लगाए गए स्टालों का अवलोकन किया. जन संवाद कार्यक्रम में सम्मानित जन प्रतिनिधिगण, ग्रामीण जनता एवं जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.