spot_img

चयन मुक्त सेविका-सहायिका जब तक वापस नहीं आ जाती है, हड़ताल नहीं तोड़ेंगे

यह भी पढ़ें

सरकार व प्रशासन से डरना नहीं है, जितना जुल्म करना है कर लें सरकार, झुकना नहीं है : बिंदेश्वर सिंह

बक्सर. किला मैदान में हड़ताल नहीं तोड़ने एवं जिले के चयन मुक्त सेविका-सहायिका जब तक वापस नहीं आ जाती है, तब तक हम लोग हड़ताल नहीं तोड़ेंगे. जिले की सभी सेविका-सहायिका बहनों ने गुरूवार को शपथ लिया. राज्यव्यापी आंदोलन के तहत पूर्व से पांच सूत्री मांगों को लेकर चल रहें आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं का हड़ताल के 61वें दिन जारी रहा.

बिहार राज्य आंगनबाड़ी संयुक्त संघर्ष मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष बिंदेश्वर सिंह ने सेविका-सहायिकाओं को किला मैदान में संबोधित करते हुए कहां की सरकार और प्रशासन से डरना नहीं है. जितना जुल्म करना है कर लें सरकार, झुकना नहीं है. आयोजित किला मैदान में सभा की अध्यक्षता जिला महासचिव लीलावती देवी और संचालन जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह द्वारा किया गया.

अपने संबोधन में बिंदेश्वर सिंह ने कहां की बिहार सरकार झूठ बोलकर गलत तरीके से चयनमुक्त कर रही है, इससे डरना नहीं है. हमलोग जीत के करीब है, बहुत जल्द हमारी जायज मांगो को सरकार को पूरा करना पड़ेगा. कोई चोरी छुपे हड़ताल पर नहीं गए है. हमलोग बिहार सरकार, डीएम, डीपीओ आईसीडीएस को पत्र प्रेषित कर हड़ताल किये है.

उन्होंने कहां की हमने ठान लिया है हड़ताल तोड़वाने वालों को तोड़ देंगे, सबक सिखाएंगी आंगनबाड़ी की बहनंे, कुछ सेविकाएं दलालों के चक्कर में पड़ गई है. याद करें जब अंग्रेजी हुकूमत को भगत सिंह ने ललकारा था, अंग्रेजो को नाको चने चबवा दिए थे. इसलिए चयन मुक्ति से डरना नहीं है.

सरकार हमारी मांग पूरा नहीं करती, हड़ताल पर डटे रहना है. सभा में पूनम चौबे, पुष्पा सिंह, रंजू देवी, रेनू देवी, रीता देवी, प्रेमा देवी, आशा देवी, सुनैना देवी, सीमा देवी, गुड़िया देवी समेत सैकड़ों आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका मौजूद रहीं.

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

संबंधित खबरें