बक्सरबिहार

चक्की विशेश्वर डेरा के समीप से पुलिस ने 72 लीटर शराब के साथ 2 तस्करों को किया गिरफ्तार

डुमरांव/बक्सर। पुलिस ने 72 लीटर देशी शराब के साथ बलिया जिले के दो शराब तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। सोमवार को प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए एसडीपीओ आफाक अख्तर अंसारी ने बताया कि चक्की ओपी प्रभारी संजय प्रसाद को गुप्त सूचना मिली कि दो शराब तस्कर गायघाट कि तरफ भारी मात्रा में शराब लेकर जा रहे है।

सूचना के आधार पर कारवाई करते हुए पुलिस बाइक सवारों की तलाश में जुट गई जहां विशेश्वर डेरा के समीप बाइक के बीच में बोरा रखकर दो मोटरसाइकिल आते दिखाई दिए। भागने के क्रम में दोनो अभियुक्त असंतुलित होकर पुलिस वाहन से टकराकर गिर गए जहां दोनों के पास से 360 बोतल यानी 72 लीटर देशी शराब बरामद हुआ।

पकड़े गए अभियुक्तों की पहचान बलिया जिले के रेउती थाना के मांझा गांव निवासी पन्नालाल पासवान उम्र 25 वर्ष पिता परमेश्वर पासवान और नारायण पासवान पिता राम किशुन पासवान के रूप में हुई है। पुलिस ने शराब तस्करी में प्रयुक्त एक बाइक यूपी 60 एपी 8935 बाइक को बरामद करते हुए दोनों शराब तस्करों को जेल भेज दिया है।

एसडीपीओ आफाक अख्तर अंसारी ने बताया कि शराब छापेमारी को लेकर लगातार अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शराब के धंधे को किसी भी सूरत में पनपने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने सभी थानाध्यक्ष को शराब के विरुद्ध विशेष छापेमारी अभियान जारी रखने का निर्देश दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *