डुमरांवबक्सरबिहार

गोला रोड सहित पुराना व नया भोजपुर में हटेगा अतिक्रमण, एसडीओ ने सीओ को दिया निर्देश

यात्री वाहन ठहराव को लेकर जगह चयनित, जल्द स्टेशन रोड में अवैध बस पड़ाव से मिलेगा निजात

डुमरांव. एडीओ कुमार पंकज ने अनुमंडल कार्यालय में बैठक कर नगर परिषद क्षेत्र गोला रोड सहित नया भोजपुर व पुराना भोजपुर में अतिक्रमण हटाने का निर्देश सीओ अंकिता सिंह को दिया है. बुधवार को सीओ ने बताया कि अगले सप्ताह शुक्रवार को गोला रोड से अतिक्रमण हटेगा. इसके बाद अगर इस रोड में अतिक्रमण होगा, तो संबंधित व्यक्ति पर सख्त कारवाई हांेगी.

वहीं नया व पुराना भोजपुर में बुधवार से अतिक्रमण हटेगा. वहीं स्टेशन रोड राज अस्पताल व व्यापार मंडल के समीप अवैध रूप से यात्री वाहन लगने से जाम की समस्या हमेशा बरकरार रहती है. इसको देखते हुए सीओ ने बताया कि नावानगर के तरफ से आने वाले यात्री को टेªनिग स्कूल और बक्सर के तरफ आने वाले यात्री वाहन को नया थाना के समीप ठहराव को लेकर प्रशासन प्रयासरत है.

लोगों को अवैध बस पड़ाव से राहत मिलेगी, ताकि लगने वाले जाम से लोग निजात पा सके. एसडीओ ने सीओ को अतिक्रमण हटाने में किसी तरह की लापरवाही नहीं होने को लेकर निर्देशित किया. अनुमंडल कार्यालय में हुए बैठक में स्थानीय थाना से लेकर संबंधित अधिकारी के साथ आयोजित बैठक में एसडीओ ने सख्त निर्देशित किया है.

हालांिक कुछ दिन पहले स्टेशन रोड, गोला रोड, चौक रोड, राजगढ़ चौक पर अतिक्रमण अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाया गया था. लेकिन पुनः सड़कों पर अतिक्रमण का जाल बन गया.

क्या है स्थिति

गोला रोड में सुबह का नजारा कुछ और रहता है, लेकिन दिन चढ़ने से लेकर देर शाम तक लोगांे के आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ता है. इस मार्ग में लगभग 30 से अधिक ठेला गोला रोड में रहते है. इसके अलावे सड़क के दोनों किनारे फुटपाथ पर 50 से अधिक की संख्या में दूकान लगाकर दूकानदारी करते है.

सड़क के पटरी तक सजता है दुकान

शाम को इस सड़क पर अन्यंत्र ठेला लगने से आवागमन में परेशानी लोगांे को होता है. इस पर कुछ बोलने पर नोक झोक होना लाजिमी है. पैदल चलने वाले परेशान रहते है, दो पहिया व व चार पहिया की बात कौन करें.

गलती से प्रवेश कर जाने पर भारी फजीहत का सामना करना पड़ता है. सड़क किनारे दूकान के सामने लगने वाले फुटपाथ की दूकान लगाने पर प्रतिदिन रेट तय है. कुछ ऐसे दुकानदार है कि सड़क के पटरी तक कब्जा कर दुकान सजाए देखने को मिलते है.

क्या कहती है सीओ

अंकिता सिंह ने कहां कि एसडीओ के निर्देशानुसार अतिक्रमण हटाने को निर्णय लिया गया है. शुक्रवार को गोला रोड, बुधवार को नया व पुराना भोजपुर में अतिक्रमण हटेगा, इस दौरान नगर परिषद प्रशासन सहित स्थानीय थाना भी रहेगा. 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *