चेनारी। प्रसिद्ध गुप्तेश्वर नाथ धाम गुप्ता धाम महोत्सव का भव्य शुभारंभ शनिवार की शाम रामदुलारी हाई स्कूल के मैदान में हुआ। करोना काल के बाद यह दूसरा गुप्ता धाम महोत्सव का आयोजन है संस्कृतिक महोत्सव का शुभारंभ में सुपरस्टार सिंगर गायक मणि हमसे भंगिया ना पिसाई ए गणेश के पापा से हुआ.
उसके बाद जो संस्कृति समा दी, एक से एक गीत पर लोग झूमते रहे, बम बम बोल रहा है काशी, इसके बाद जसलीन माथारू के गीत पर माहौल बना. लोक गायिका नितिशा झा, सारेगामापा के सिंगर ऐश्वर्या पंडित आदि कलाकारों ने गीत प्रस्तुत किए. कैमूर पहाड़ी में स्थित गुप्ता धाम स्थल को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के उद्देश्य से प्रशासन के तत्वाधान में गुप्ता धाम महोत्सव का आयोजन हुआ. वन विभाग एवं पर्यावरण विभाग से मिलकर जिला प्रशासन गुप्ता धाम के विकास के लिए कई कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार कर रहा है.
गुप्ता धाम के विकास के लिए हमारी सरकार जो संभव मदद होगी, वह की जाएगी. मैं इसको लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी बातचीत करूंगा. गुप्ता धाम जाने वाली सड़क के निर्माण के लिए मुख्यमंत्री से बातचीत की जाएगी. वर्तमान में सेंचुरियन क्षेत्र होने के कारण वहां पर कार्य नहीं हो पा रहा है. पंचायती राज्य मंत्री मुरारी प्रसाद गौतम ने गुप्ता धाम महोत्सव का आयोजन वैदिक जगह को पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मील का पत्थर साबित होगा.
यह बात गुप्ता धाम महोत्सव का उद्घाटन करने के बाद अपने संबोधन में कहा. मौके पर एमएलसी निवेदिता सिंह. डीएम धर्मेंद्र कुमार. एसपी विनीत कुमार, डीडीसी शेखर आनंद, डीएफओ मनीष कुमार, एसडीएम मनोज कुमार, एसडीपीओ संतोष कुमार राय, BDO जयप्रकाश कुमार, अंचलाधिकारी निशांत कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर ईश्वर चंद्र पाल, थानाध्यक्ष निर्मल कुमार, मंगल राम, डॉ विजय शर्मा ,अमित कुमार, रंजन, मुनेश्वर सिंह कुशवाहा, प्रीतम राज, बंटी, विनोद कुमार, गौतम आदि मौजूद थे.
