
डुमरांव. ’विकसित भारत संकल्प यात्रा’ कार्यक्रम भारत सरकार द्वारा गांव-गांव, शहर-शहर चलाई जा रही है, इसके तहत शुक्रवार को डुमरांव विधानसभा के चौगांई प्रखंड के खेवली पंचायत अंतर्गत अमसारी (दक्षिण टोला) ग्राम में, मुरार के पंचायत भवन पर,
चौंगाई के खेल मैदान पर तथा डुमरांव नगर परिषद क्षेत्र के नया भोजपुर वार्ड संख्या छह में धनंजय पांडेय वार्ड पार्षद के दरवाजे पर मोदी की गारंटी वाली गाड़ी के साथ भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही लोक जनहितकारी योजनाओं की जानकारी एवं लाभ, सरकारी अधिकारी एवं कर्मचारियों के द्वारा लोगों को दी गई.
जिसमें उज्जवला गैस कनेक्शन, किसान सम्मान निधि, आयुष्मान कार्ड, मुद्रा बैंक, स्वास्थ्य परीक्षण कर लाभुकों को अवगत कराया गया. कार्यक्रम स्थल पर ड्रोन उड़ाकर ड्रोन से खाद और कीटनाशक दवाओं के छिड़काव से सम्बंधित योजनाओं के विषय में जानकारी दी गई.
साथ ही कैंप लगाकर उज्जवला योजना के अंतर्गत गैस सिलेंडर और गैस चूल्हा का कनेक्शन का लाभ जनता को दिया गया. इस कार्यक्रम के माध्यम से यह कोशिश की जा रही है कि ज्यादा से ज्यादा गांव-गांव और ज्यादा से ज्यादा लाभकारी योजनाओं का लाभ लाभुकों को दी जाय.
कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित भाजपा के पदाधिकारियों ने ग्रामीणों से सीधा संवाद कर बताया कि तेजस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में 2047 तक भारत आत्मनिर्भर हो, इसका प्रयास हम सबको करना है. भारत निरंतर विकास के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है.
नरेंद्र मोदी भारत के हर वर्ग महिला, पुरुष, बच्चे, बच्चियों, किसान, गरीब की चिंता अपनें अंतरात्मा से करते हैं. समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों की जीवन दशा सुधारने एवं समाज में एक सम्मान जनक जिंदगी जीने के बारे में मोदी सरकार दिन रात प्रयासरत है, जिसका जीता जागता उदाहरण आज हमलोग के सामने है.
कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने ’फिर एक बार मोदी सरकार का नारा लगाया’. साथ ही साथ मोदी में विश्वास जताया. गांव की महिलाओं ने मोदी के गारंटी वाली गाड़ी को दीप प्रज्ज्वलित कर पुष्प वर्षा कर अभिवादन किया. कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी डुमरांव, मुख्य रूप से पार्टी जिला उपाध्यक्ष श्रीमन्नारायण तिवारी, प्रवक्ता नवीन राय, नगर अध्यक्ष चुनमुन प्रसाद वर्मा, मुखिया सिंह कुशवाहा, रोहित सिंह,
सुरेश भट्ट, पिंकी पाठक, धनंजय पांडेय, प्रतिभा सिंह, संध्या पांडेय उपाध्यक्ष महिला मोर्चा, रजनीश कुमार, अखिलेश मिश्रा, जयप्रकाश चौबे और उमाशंकर राय जला मीडिया प्रभारी भाजपा बक्सर, अवध बिहारी पाण्डेय, चिंतामणि पासवान, मनु पाण्डेय सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहें.