spot_img

केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के निर्देश पर बक्सर रेलवे स्टेशन के कायाकल्प को लेकर रेलवे के अधिकारियों ने किया निरीक्षण

यह भी पढ़ें

- Advertisement -

बक्सर। केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन तथा उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे के निर्देश पर बक्सर रेलवे स्टेशन पर सभी सुविधाओं उपलब्ध कराने व कायाकल्प को लेकर रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों ने निरीक्षण किया। केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने बताया कि बक्सर रेलवे स्टेशन को मॉडल रेलवे स्टेशन बनाया जाएगा। इसकी रूपरेखा तैयार कर ली गई है। बक्सर आध्यात्मिक व सांस्कृतिक नगरी है। इसके अनुरूप ही इसे विकसित किया जाएगा। इसे मूर्त रूप देने के लिए दानापुर रेल मंडल के एडीआरएम बी बी गुप्ता के नेतृत्व में अधिकारियों की टीम ने प्लेटफार्म के उत्तर दक्षिण किनारे का निरीक्षण किया।

जिसमें सीपीएम गतिशक्ति सुशील कुमार, वरीय मंडल अभियंता सहयोग सौरभ मिश्र, वरीय मंडल परिचालन प्रबंधक प्रभाष राघव, डीएसटी रस्तोगी, आरपीएफ के कमांडेंट एन पांडा सहित अन्य अधिकारी शामिल थे। केंद्रीय मंत्री श्री चौबे के निर्देश के आलोक में रेल अधिकारियों ने इटीयूडीई सर्विसेज कंपनी के अधिकारी सुमित तिवारी के साथ हर पहलुओं पर ध्यानाकर्षण के साथ आवश्यक दिशा निर्देश दिया। कंपनी द्वारा विश्वस्तरीय स्टेशन का एक प्रस्तुतीकरण भी अधिकारियों के समक्ष दिया गया। जिसमें प्लेटफार्म का चौड़ीकरण और विस्तारीकरण सुविधा युक्त विभिन्न श्रेणी के प्रतीक्षालय विश्रामालय, शौचालय, एक छोटा स्टेडियम के साथ-साथ बहुमंजिला पार्किंग और बहुमंजिला कंपलेक्स की संकल्पना है।

बक्सर एक पौराणिक, धार्मिक और ऐतिहासिक स्थल है। ऐसे में केंद्रीय मंत्री श्री चौबे के भावना के अनुसार महर्षि विश्वामित्र पार्क, वामन भगवान और पराक्रमी श्री राम की विशाल प्रतिमा बनाने एवं बक्सर और चौसा युद्ध का विवरण का स्तंभ बनाने आदि पर विस्तृत चर्चा हुई। कंपनी के अधिकारियों ने इसे मूर्त रूप देने में अपनी सहमति भी व्यक्त की। प्लेटफार्म के उत्तर में स्थित माल गोदाम को तोड़कर दक्षिण दिशा में बनाने पर भी सहमति हुई। साथ ही प्लेटफार्म पर वर्तमान पैदल ऊपरीगामी पुल के अलावा एक पूर्व और पश्चिमी छोर पर पैदल ऊपरगामी पुल बनाने पर भी चर्चा हुई।

- Advertisement -

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

संबंधित खबरें