रेलयात्री कल्याण समिति के प्रयास हुआ सफल, 14 दिसंबर से चलेगी पैसेंजर गाड़ी संख्या 13209/13210

यह भी पढ़ें

- Advertisement -

डुमरांव. पैसेंजर गाड़ी संख्या 13209/13210 अब 14 दिसंबर बुधवार से 7 बजकर 20 सुबह पर पटना से खुलेगी, 10 बजकर 40 मिनट पर बक्सर तथा 2 बजे में डीडीयू पहुंचेगी. 2 बजकर 35 मिनट पर डीडीयू से खुलकर शाम 5 बजकर 20 मिनट में बक्सर तथा रात 9 बजकर 40 में पटना पहुंचेगी. रेलयात्री कल्याण समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. सुधीर कुमार सिंह ने कहां कि विगत दिनों रेलयात्री कल्याण समिति और दानापुर रेल मंडल के परिचालन विभाग के बीच मंडल कार्यालय में बैठक हुई थी, जिसमें बहुत सारी समस्याओं को उठाया गया था. जिसमें गाड़ी संख्या 13209/13210 के समय में बदलाव मुख्य मुद्दा था. समिति के सभी मांगो पर सहमति बनी थी, जिसका परिणाम दिखाई देने लगा है.

अन्य मांगो में कोरोना काल के पहले चलने वाली साधारण श्रेणी की एक्सप्रेस गाड़ियों जैसे जनता एक्सप्रेस, अपर इंडिया एक्सप्रेस, लालकिला एक्सप्रेस, तुफान एक्सप्रेस और हावड़ा अमृतसर एक्सप्रेस को पुनः चलाने, कोरोना काल के पहले जैसा एक्सप्रेस गाड़ियों का ठहराव, कोरोना काल में पैसेंजर गाड़ियों में की गई भाड़े में वृद्धि को वापस लेने सहित विभिन्न मांगो के लिए रेल प्रशासन से निरंतर वार्तालाप जारी रहेगा. गाड़ी संख्या 13209/13210 के समय में बदलाव के लिए रेलयात्री कल्याण समिति ने मंडल रेल प्रबंधक प्रभात कुमार, मुख्य परिचालन प्रबंधक हाजीपुर मनोज कुमार और वरीय परिचालन प्रबंधक दानापुर प्रभाष केशव को धन्यवाद दिया है.

जिसमें मुख्य लोगों में कृष्ण बिहारी चौबे, इमरान खान, बीजेन्द्र यादव, नागेन्द्र मोहन सिंह, मुन्ना यादव, कामेन्द्र सिंह, अनील गुप्ता, अनील सिंह, पंकज दुबे, आलोक जायसवाल, पंकज पटेल, रितेश श्रीवास्तव, अखिलेश केशरी, उमेश प्रसाद, तारकेश्वर पाठक, परमहंस प्रसाद, जुबेर खान आदि शामिल है.

- Advertisement -

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

संबंधित खबरें