डुमरांव. पुराना भोजपुर खेल मैदान मेें रविवार को कस्तूरबा स्मारक शील्ड फुटबाल प्रतियोगिता का फाइनल मैच कस्तुरबा फुटबाल क्लब पुराना भोजपुर बनाम यूनाईटेड फुटबाल क्लब सीवान के बीच खेला गया. मैच के पहले हाफ के 34वें मिनट में सीवान के तरफ से खेल रहें युगांडा के खिलाड़ी उस्मान ने पहला शानदार गोल करके अपनी टीम को बढ़त दिला दी. यहीं स्कोर अंत तक कायम रहा और सीवान की टीम ट्रॉफी पर कब्जा जमाने में कामयाब रही.
उद्घाटन डुमरांव महाराज चंद्र विजय सिंह ने फीता काटकर और खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर किया. मुख्य रेफरी हरेंद्र यादव व सहायक रेफरी की भूमिका में जनार्दन यादव, ओम प्रकाश सिंह, बिट्टू सिंह और चुनमुन शर्मा थे. डॉक्टर की भूमिका में ठाकुर सिंह रहें. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार पुराना भोजपुर के गोलकीपर अनुज सिंह को दिया गया. जिन्होंने अपनी टीम के लिए कई शानदार गोल का बचाव किया.
उद्घोषक के रूप में ईस्लाम अंसारी व मि. मनोज मौजूद रहें. विशिष्ट अतिथि में दारा सिंह, डा. भोला केशरी, पंकज चैरसिया, डा. विनोद प्रसाद, पूर्व डीएसपी ददन सिंह, ब्रह्मा ठाकुर, संजय कुशवाहा, अभिमन्यु सिंह, धन जी सिंह, कामेश्वर प्रसाद सिन्हा, निर्मल प्रसाद, नागेंद्र नाथ ओझा, भरत चैधरी, लक्ष्मण चैधरी मौजूद रहंे. संयोजक के रूप में नन्द जी सिंह, पपल सिंह, विनोद वर्मा और संजय तिवारी काफी मुस्तैद दिखें.