डुमरांव. मंगलवार को राष्ट्रीय बालिका दिवस पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के आरबीएसके टीम-1 के आयुष चिकित्सक डा. मो. कमालुद्दीन अंसारी और फार्मासिस्ट सुनील कुमार मिश्रा द्वारा कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय कोरान सराय में स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया. जिसमें नामांकित छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण करने के साथ दवा का निःशुल्क वितरण किया गया. नामांकित 59 छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण हुआ. स्वास्थ्य शिविर को सफल संचालन कराने में वार्डन अभिराज प्रिया, डाटा ऑपरेटर विकास कुमार समेत अन्य कर्मी उपस्थित रहें.
वहीं दूसरी तरफ राष्ट्रीय बालिका दिवस उच्च विद्यालय मठिला में उत्साह पूर्वक मनाया गया. मौके पर शिक्षिका डा. पम्मी राय ने आत्मसुरक्षा एवं बालिका संरक्षण आदि विषयों पर विस्तृत जानकारी छात्राओं को दिया. जिसमें उन्होंने स्पष्ट किया की बेटी पढ़ती है तो एक परिवार पढ़ता है, जिससे सुशिक्षित, सभ्य एवं स्वस्थ समाज का निर्माण होता है. उन्होंने सभी माता-पिता से आग्रह किया कि बेटियों को बेड़ियों में नहीं बांधा जाए. क्योंकि हमारी बेटियां भी कल्पना चावला, इंदिरा गांधी, साईना नेहवाल, सानिया मिर्जा जैसी बन सकती हैं. उन्होंने बेटी बचाओं जीवन सजाओ का संदेश भी दिया.