डुमरांव. पुराना भोजपुर खेल मैदान में गुरूवार को कस्तूरबा स्मारक शील्ड फुटबाल प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल मैच बिहार 11 कैमुर बनाम कस्तुरबा फुटबाल क्लब पुराना भोजपुर के बीच खेला गया. जिसमें पुराना भोजपुर ने 3-0 से बिहार 11 कैमुर को पराजित कर मैच के फाइनल में अपना जगह पक्का कर लिया. मैच के पहले हाफ के 23वें मिनट में पुराना भोजपुर के स्ट्राईकर अमित यादव ने पहला शानदार गोल करके अपनी टीम को बढ़त दिलाया.
मैच के दुसरे हाफ के 55वें और 56वें मिनट में केएफसी पुराना भोजपुर के हिमांशु राय ने लगातार दो गोल करके अपनी टीम को जीत दिलाई. यहीं स्कोर अंत तक कायम रहा. कैमूर की टीम ने बेहतरीन खेल के बावजूद अपने प्रयास को गोल में नहीं बदल पाई. सेमीफाइनल मैच का उद्घाटन जिला परिषद सदस्य बंटी शाही, ब्रह्मा ठाकुर और विनोद वर्मा ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया.
मुख्य रेफरी की भूमिका में हरेंद्र यादव व सहायक रेफरी जनार्दन यादव, डब्लू यादव और चुनमुन शर्मा, डाक्टर की भूमिका में ठाकुर सिंह रहें. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार पहला गोल करने वाले खिलाड़ी अमित यादव को दिया गया. उद्घोषक व समिति सदस्य के रूप में इस्लाम अंसारी व मिथुन यादव मौजूद रहे.
संयोजक के रूप में नंद जी सिंह, पपल सिंह, इस्लाम अंसारी और संजय तिवारी काफी मुस्तैद दिखें. विशिष्ट अतिथि में जगदीश प्रसाद केशरी, विश्वनाथ यादव, सुभाष सिंह, धन जी सिंह, लक्ष्मण चौधरी, रोहित सिंह, शंभु चौधरी, नसीम अंसारी, प्रभुनाथ यादव और डा. भोला केशरी मौजूद रहें.