डुमरांव. कल से 5वी व 8वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा का प्रारंभ होगा. इसको लेकर शनिवार को पूरे प्रखंड संसाधन केंद्र पर प्रश्न प्रश्न सह उतर पुस्तिका हुआ वितरण हुआ. इस क्रम प्रतिनियुक्त शिक्षक अशोक कुमार, ओम प्रकाश उपस्थित रहें. दोनों वर्ग की परीक्षा 13 मार्च सोमवार को शुरू होगा, जो 16 मार्च का सम्पन्न होने के बाद 17 मार्च से कक्षा एक से चैथी और छठीं व सातवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं का वार्षिक मूल्यांकन शुरू होगा, और 21 मार्च का सम्पन्न होगा. इसके तहत पांचवी से आठवीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा दो पालियों में होगी.
पहली पाली सुबह 10 से 12 बजे और जबकि दूसरी पाली एक से 3 बजे तक होगी. उक्त आशय की जानकारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुरेश प्रसाद ने दी. उन्होेने बताया कि प्राथमिक व मध्य विद्यालय के एचएम को प्रश्न पत्र उठाव को लेकर निर्देशित किया गया है, ताकि परीक्षा संचालन में किसी तरह की परेशानी न हो. 100 अंको की वार्षिक परीक्षा/मूल्यांकन में सह शैक्षिक गतिविधियों के लिए अंको का निर्धारण भी किया गया है. सर्वाधिक 15 अंक अभिव्यक्ति में मिलेगें, जबकि प्रश्न पूछने, खेलकूद, साफ-सफाई, गीत गायन, नेतृत्व क्षमता, सृजनात्मक में 10-10 अंक देने का प्रावधान किया गया है.
वर्ग में सक्रियता और चित्र बनाने पर 8-8 अंक और विद्यालय में उपस्थिति के प्रतिशत पर 5 अंक, सहयोग की प्रवृति पर 4 अंक मिलेगें. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि 31 मार्च को सभी प्रारंभिक विद्यालयों में आहूत अभिभावक बैठक में कक्षा एक से पांच एवं छह से आठ के छात्र-छात्राओं के प्रगति की जानकारी दी जाएंगी. ग्रेड सी, डी एवं इ लाने वाले छात्र-छात्राओं के लिए शैक्षिक रणनीतिका निर्धारण सुनिश्चित करेगें.