बक्सरबिहार

एम पी प्लस टू उच्च विद्यालय के प्रांगण में अगस्त क्रांति पर किया गया पौधारोपण

बक्सर : भारतवर्ष की आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर अगस्त क्रांति दिवस के अवसर पर एम पी प्लस टू उच्च विद्यालय के प्रांगण में प्राचार्य विजय मिश्रा, जिला युवा अधिकारी, नेहरू युवा केंद्र, सागर महेश्वरी,करनल एन सी सी 30 बिहार बटालियन रितेश रंजन, कार्यक्रम पदाधिकारी एनएसएस, एम भी कॉलेज, रासबिहारी शर्मा, इंटर कॉलेज,डुमराव के व्याख्याता, डॉ संजय कुमार सिंह एवं अन्य के हाथों फलदार एवं छायादार पौधारोपण किया गया.

जिसमें युवा- युवती, क्लब के सदस्यों, एनसीसी कैडेट्स के अलावे कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन फाउंडेशन, नई दिल्ली एवं दिशा एक प्रयास,बक्सर द्वारा चलाए जा रहे बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के सदस्य शामिल हुए. पौधारोपण करते हुए प्राचार्य ने बताया कि आज का दिन बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि आज कई घटनाओं के लिए याद किया जाता है.

सागर माहेश्वरी ने बताया कि आज अगस्त क्रांति पर पौधारोपण किया जा रहा है. मेरी माटी मेरा देश/ माटी का नमन/वीरों का वंदन कार्यक्रम 9 जुलाई से शुरू है जो बक्सर जिला अंतर्गत समस्त प्रखंडों के सभी ग्राम पंचायतों में 75-75 पौधारोपण किया जाना है जो 31 अगस्त तक चलेगा.

वही कर्नल रितेश रंजन ने बताया कि आज ही के दिन 1925 में क्रांतिकारियों ने काकोरी षड्यंत्र को अंजाम देकर अंग्रेजी हुकूमत को हिला दिया था. वही भूगोल व्याख्याता डॉ संजय सिंह ने बताया कि *9 अगस्त की तारीख का विशेष महत्व है भारत छोड़ो आंदोलन जमीनी स्तर पर शुरुआत इसी दिन से हुआ था जिसे अगस्त क्रांति दिवस के रूप में मनाया जाता है.

हम लोग उन वीर सपूतों के याद में पौधा लगा रहे हैं जो देश के लिए अपनी कुर्बानी दिए हैं.* वही मौके नीलम सिंह, देवराजी साह, गणेश कुमार, शिवकुमार, चंदन कुमार, दीपक कुमार, सोनू कुमार, अजय सिंह, भास्कर शर्मा, तनवीर अहमद, शुभम चौबे, आयुष कुमार, नेहरू युवा विकास समिति,डुमराव एवं जिले से उपस्थित कई क्लब अपनी मुख्य भूमिका निभाई.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *