एमपी हाई स्कूल में माइक्रो ऑब्ज़र्वर के प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन, सामान्य प्रेक्षक द्वारा किया गया प्रशिक्षण के सभी कमरों का निरीक्षण

बक्सर। आसन्न लोक सभा आम निर्वाचन 2024 के सफल संचालन को लेकर जिला पदाधिकारी, अंशुल अग्रवाल के निर्देशानुसार 33-बक्सर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के सभी माइक्रो ऑब्ज़र्वर के प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन एमपी हाई स्कूल बक्सर में किया गया।
यह प्रशिक्षण कार्यक्रम पूर्वाहन 10:00 बजे से अपराह्न 1:00 बजे तक आयोजित किया गया। आज के प्रशिक्षण कार्यक्रम में लगभग 240 प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण एके जॉय, भाप्रसे, सामान्य प्रेक्षक द्वारा किया गया।
सामान्य प्रेक्षक द्वारा प्रशिक्षण के सभी कमरों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान सभी माइक्रो ऑब्ज़र्वर पदाधिकारियों को चुनाव की महत्ता को देखते हुए संपूर्ण मतदान प्रक्रिया का प्रशिक्षण पूरी गहनता से प्राप्त करने का निर्देश दिया गया। साथ ही सभी को मतदान प्रक्रिया की निगरानी करते हुए जिले में निष्पक्ष एवं त्रुटि रहित मतदान संपन्न कराने का निर्देश दिया गया।
सामान्य प्रेक्षक द्वारा सभी माइक्रो ऑब्ज़र्वर को अपना दूरभाष नंबर उपलब्ध कराते हुए चुनाव से संबंधित किसी भी जानकारी को साझा करने का निदेश दिया गया।
निरीक्षण के दौरान नोडल पदाधिकारी प्रशिक्षण कोषांग बक्सर, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना, जिला स्थापना पदाधिकारी बक्सर , प्रधानाध्यापक एमपी हाई स्कूल, मुख्य मास्टर प्रशिक्षक, अन्य मास्टर प्रशिक्षक एवं प्रशिक्षण कोषांग के अन्य कर्मी उपस्थित रहे।