बक्सर. रंगकर्मी एवं गंगासेवी सतीश श्रीवास्तव मनमीत जी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया की (गोला घाट श्री गंगा सेवा समिति एवं गोला घाट छठ पूजा कार्य समिति) गोला बाजार बक्सर द्वारा देव दीपावली के शुभ अवसर पर दिनांक 26 नवंबर 2023 स्थानीय गोला घाट पर सुबह 10 बजे स्वछता अभियान एवं वृक्षारोपण और शाम 4 बजे से गंगा आरती आयोजित की जायेगी। जिसमें नमामि गंगे ऋषिकेश से गंगा जागरूकता एवं आरती कार्यशाला का प्रशिक्षण प्राप्त किये रंगकर्मी/गंगासेवी सतीश श्रीवास्तव मनमीत जी द्वारा पहली बार स्थानीय गोला घाट पर गंगा आरती की जायेगी।