बक्सरबिहार

उर्दू भाषी विद्यार्थी प्रोत्साहन राज्य योजना अंतर्गत वाद-विवाद प्रतियोगिता में मैट्रिक स्तर पर जुबैरिया सादिया, इंटर स्तर पर साइमा खातुन, स्नातक स्तर पर शगुफ्ता खातुन अव्वल

बक्सर : जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल के द्वारा एमपी हाई स्कूल बक्सर के विश्वामित्र हॉल में उर्दू भाषा कोषांग के तत्वाधान में उर्दू भाषी विद्यार्थी प्रोत्साहन राज्य योजना के अंतर्गत वाद विवाद प्रतियोगिता का उदघाटन किया गया।

वाद विवाद प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र/छात्राओं के साथ सभी 24 प्रतिभागियों के बीच प्रमाण पत्र एवं प्रोत्साहन राशि आरटीजीएस के द्वारा खाता डालने हेतु घोषणा की गई।

मैट्रिक स्तर परः- जुबैरिया सादिया प्रथम स्थान, साफिया नाज, इफ्तेखार एवं जनीशा खातुन द्वितीय स्थान, आफरीन खातुन, शबाना खातुन, फरहान एवं सीमरन तृतीय स्थान प्राप्त किया।

इंटर स्तर परः- साइमा खातुन प्रथम स्थान, सुमैया नाज, नुरी एंव आले राजा द्वितीय स्थान, रौशनी प्रवीन, मंतशा खातुन, प्रवेज अंसारी एवं इमरान आलम तृतीय स्थान प्राप्त किया।

स्नातक स्तर परः- शगुफ्ता खातुन प्रथम स्थान, फरहान सादिया, हैना खातुन एंव अफसाना खातुन द्वितीय स्थान एवं आमीर हुसैन, रेहाना खातुन, मो0 मेराज एवं शाकीब अंसारी तृतीय स्थान प्राप्त किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *