ईश्वर शोक संतप्त परिजनों को दें दुःख सहने की शक्ति तथा विनोद जी की आत्मा को करें शांति प्रदान : मनीष यादव
नरपतगंज । प्रखंड अंतर्गत मानिकपुर पंचायत के अमरोड़ी वार्ड संख्या 14 के महेश्वरी यादव के 40 वर्षीय पुत्र विनोद यादव की ख़रहा धार मे डूबने से मृत्यु हो गई। उनके परिजनों ने बताया कि मवेशी पार कराने के क्रम मे ये हादसा हुआ। मृतक मानिकपुर राजद पंचायत अध्यक्ष रबिन्द्र टीकू जी के चचेरे भाई भी थे।
जिला राजद अध्यक्ष मनीष यादव ने सुबह अमरोड़ी स्थित घर पहुँचकर शोकाकुल परिवार से मिले तथा राष्ट्रीय जनता दल परिवार की ओर से गहरी संवेदना व्यक्त की। मौके पर उनके साथ नरपतगंज राजद प्रखंड अध्यक्ष धनंजय यादव, राजद नेता खगेंद्र यादव, खाब्दह पंचायत अध्यक्ष विवेक यादव एवं मानिकपुर के पंचायत अध्यक्ष रबिन्द्र टीकू जी भी उपस्थित थे।
मनीष यादव ने सम्बद्ध विभाग से बात कर यथाशीघ्र सरकारी सहायता प्रदान करने की मांग की है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पश्चात जल्द से जल्द सरकारी राहत मिलने का आश्वासन भी दिया गया है। उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना है कि शोक संतप्त परिजनों को दुःख सहने की शक्ति दें तथा विनोद जी की आत्मा को शांति प्रदान करें।