इटाढी प्रखंड के इंदौर, लोधास, बसांव और बड़कागांव में ’विकसित भारत हमारा संकल्प कार्यक्रम’ अंतर्गत लोगों दी गई योजनाओं की जानकारी
डुमरांव. जनहितकारी योजनाओं को शत् प्रतिशत लागु और क्रियान्वयन को लेकर भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही ’विकसित भारत हमारा संकल्प कार्यक्रम’ अंतर्गत शनिवार को राजपुर विधानसभा अंतर्गत इटाढी प्रखंड के इंदौर पंचायत के इंदौर ग्राम में, बिक्रम इंग्लिश पंचायत के लोधास ग्राम,
बसांव कला पंचायत के बसांव ग्राम में तथा बड़कागांव पंचायत के बड़कागांव ग्राम में मोदी गारंटी वाली गाड़ी के साथ केंद्रीय मंत्री भारत सरकार सह बक्सर सांसद अश्वनी कुमार चौबे कार्यक्रम में उपस्थित रहें.
उपरोक्त कार्यक्रम स्थल पर लाभुकों को तत्काल उज्जवला गैस कनेक्शन, आयुष्मान कार्ड, किसान सम्मन निधि, केसीसी, स्वास्थ्य परीक्षण इत्यादि तरह की सुविधा कार्यक्रम स्थल पर ही मुहैया कराई गई. उक्त स्थल पर लाभुकों को गैस सिलेंडर तथा गैस चूल्हा का वितरण किया गया. सभी चारों पंचायत में कार्यक्रम
स्थल पर भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष विजय कुमार सिंह, लोकसभा संयोजक राजवंश सिंह, महामंत्री पूनम रविदास, गोबिंद सिंह उनवांस मंडल अध्यक्ष, शंकर प्रसाद केसरी इटाढी मंडल अध्यक्ष, हिरामन पासवान, मृत्युंजय सिंह, नवीन राय, संध्या पांडेय महिला मोर्चा उपाध्यक्ष, सुनील कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहंे.
कार्यक्रम के साथ-साथ चल रहंे कृषि विज्ञान केंद्र, नाबार्ड, बैंक के अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने अपने-अपने विभाग में भारत सरकार द्धारा चलाई जा रही जनहितकारी योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दी. उक्त मौके पर ड्रोन का उपयोग भी किया गया, जिससे लोग खेतों में खाद एवं कीटनाशक का छिड़काव कर सकते हैं, की जानकारी दी गई. मोदी की गारंटी वाली गाड़ी को देख कर लोगों में खासा उत्साह देखा गया.