इटाढ़ी बाल विकास परियोजना कार्यालय में पोषण मेला आयोजित, उपस्थित रहीं डीपीओ
बक्सर: बाल विकास परियोजना कार्यालय, इटाढ़ी में गुरूवार को पोषण माह के दौरान पोषण मेला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ जिला प्रोग्राम पदाधिकारी रंजना कुमारी द्वारा किया गया. इस कार्यक्रम में प्रमोद कुमार प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, इटाढ़ी मीना कुमारी, पंचायती राज पदाधिकारी, सांख्यकी पदाधिकारी, महिला पर्यवेक्षिका, कार्यालय कर्मी एवं परियोजना की समस्त आंगनबाड़ी सेविकाओं ने बढ़ चढ़कर भाग ली और कार्यक्रम को सफल बनाया.