इटाढ़ीबक्सरबिहार

इटाढ़ी प्रखंड के गेरुआ बांध गांव में किसान गोष्ठी का आयोजन, पौधा लगा हुआ गोष्ठी का शुभारंभ

इटाढ़ी/बक्सर। किसान गोष्ठी का उद्धघाटन आगत अतिथियों द्वारा पौधा लगा कर किया गया। किसान गोष्ठी की अध्यक्षता प्रगतिशील किसान कमलेश पांडेय व संचालन सिजेंटा इंडिया के क्षेत्रीय प्रतिनिधि रविन्द्र मिश्रा ने किया। किसान गोष्ठी में भाग ले रहे सिजेंटा इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के डिविजनल मैनेजर चक्रवर्ती सिंह ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि किसान हमारे अन्नदाता हैं और आप सही फसल प्रबंधन से अपनी आय बढ़ा सकते हैं।

श्री सिंह ने सिंजेंटा के उत्पाद अमिस्टार टॉप और चेस को धान की फसल के लिए वरदान बताया। किसान गोष्ठी को संबोधित करते हुए सिंजेंटा इंडिया के बिजनेस मैनेजर अमित सिंह ने किसानों के धान के फसल में लगने वाले रोग के सम्पूर्ण निदान के बारे में बताया वही सिंजेंटा के मार्केटिंग मैनेजर उपेंद्र मिश्रा ने किसानों को अच्छे उत्पादन के लिए समय प्रबंधन पर जोर दिया।

किसान गोष्ठी में किसानों के बीच उपस्थित आसा पर्यावरण सुरक्षा के राज्य संयोजक विपिन कुमार ने किसानों से अपने खेत के मेड़ पर पौधा लगाने का सुझाव दिया ताकि गर्मी के दिन में हमें छाव भी मिले और इसी के बहाने हमारा पर्यावरण भी सुरक्षित हो सके। विपिन कुमार ने किसानों से अपील किया की आप पीपल, नीम, बरगद और देशी आम के पौधे लगाएं ताकि हरियाली के साथ साथ हमारा पर्यावरण और जल सुरक्षित रहे।

अंत में अपने अध्यक्षीय संबोधन में प्रगतिशील किसान कमलेश पांडेय ने कहा कि हम किसानों को उच्च क्वालिटी के खेती के लिए समय प्रबंधन के साथ साथ दवाओं के गुणवत्ता पर ध्यान देना होगा। तभी हम अपनी उपज बढ़ा कर अपनी आय बढ़ा सकते हैं।

मौके पर श प्रगतिशील किसान रामवचन पांडेय , रविन्द्र पांडेय , जितेंद्र कुमार सिंह, बसंत सिंह, अशोक सिंह, पवन सिंह, निरंजन सिंह, झिलू यादव, उपेंद्र सिंह, पिंटू पांडेय, बबन राम, कुमार राम, महेंद्र पांडेय, रमाशंकर पांडेय, तेज नारायण पांडेय, लोहा सिंह, मोहन सिंह, हरे राम सिंह, रिपुंजय चौधरी, ललन सिंह, नीतीश मिश्रा, सचिन चौरसिया सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहें। अंत में सिंजेंटा द्वारा अपने नवीनतम उत्पाद रिफलैक्ट टॉप और इन्सिपियों को लॉच किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *