
एक ही विद्यालय के चार व दूसरे विद्यालय के तीन नवाचार को भी भारत सरकार की तरफ से किया गया चयन किया
बक्सर। इंस्पायर अवार्ड मानक के तहत जिले के 40 विद्यार्थियों ने अपनी नई पहचान बनाई। एक ही विद्यालय के चार एवं दूसरे विद्यालय के तीन नवाचार को भी भारत सरकार की तरफ से चयन किया गया। यह चयन जिला स्तर पर ऑनलाइन हुआ। इसके बाद राज्य स्तर हेतु ऑफलाइन प्रतियोगिता का आयोजन आगामी महीने में होने की संभावना है।
भारत सरकार की इंस्पायर अवार्ड मानक के तहत साइंस विज्ञान और तकनीकी विभाग एवं विज्ञान से संबंधित विभाग इस कार्यक्रम को प्रत्येक वर्ष आयोजित करती है। जिला स्तर पर चयनित विद्यार्थियों को 10 हजार बैंक के माध्यम से प्राप्त होता है। राज्य स्तर पर चयनित विद्यार्थी 25 हजार बैंक के माध्यम से भारत सरकार द्वारा प्रोत्साहन राशि प्रदान किया जाता है।
भारत सरकार द्वारा विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के तहत प्रत्येक वर्ष इंस्पायर अवार्ड मानक के तहत नवाचार हेतु नए आयाम को लेकर जिला के विद्यार्थियों का ऑनलाइन चयन सरकार द्वारा होता रहा है। शिक्षा विभाग बक्सर एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा, इंस्पायर अवार्ड मानक टीम, डायट के द्वारा प्रत्येक विद्यालय से पांच पांच नए विचार ऑनलाइन आमंत्रित किए गए थे।
राज्य स्तर पर जिला बक्सर ऑनलाइन नवाचार भेजने के मामले में सर्वश्रेष्ठ 10 स्थान में अपनी पहचान बनाने में कामयाब रहा था। ऑनलाइन जिला स्तर पर चयन के मामले में भी जिला बक्सर सर्वश्रेष्ठ 10 स्थान में सत्र 2023-24 अपना स्थान कायम रखने में सफल रहा है। औरंगाबाद से 312 विद्यार्थियों, गया 105, वैशाली 191 ,नालंदा 133, पटना 64 के बाद जिला बक्सर 40 नवाचारी विद्यार्थियों के चयन में सफल रहा है।
यह सारे चयनित विद्यार्थी ऑफलाइन प्रतियोगिता के तहत राज्य स्तर पर अपनी नवाचार विचार लेकर जाएंगे। शिक्षा विभाग बक्सर ने चयनित विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए राज्य स्तर पर प्रतियोगिता के लिए तैयार रहने को कहा है। शिक्षक डॉक्टर मनीष कुमार शशि ने बताया कि उत्क्रमित उच्च विद्यालय बैकुंठपुर प्रखंड इटाढ़ी से एक ही विद्यालय के विद्यार्थियों का चयन हुआ है।
वही मध्य विद्यालय अहिरौली से तीन एवं उच्च विद्यालय केसठ दो एक ही विद्यालय के विद्यार्थी में अपनी प्रतिभा का लोहा दिखाने में सफल हुए हैं। शिक्षिका अनीता यादव, प्रमोद कुमार चौबे, डॉ सुरेंद्र सिंह, सुरेंद्र सिंह, पम्मी राय, धनंजय मिश्रा, शिल्पम ,ऋतुराज ,विशाल कुमार, सोनू कुमार वर्मा ने राज्य स्तर प्रतियोगिता के लिए ऑफलाइन तैयारी में जुट जाने की सलाह दी।