डुमरांव. नेहरू युवा विकास समिति, नेहरू युवा केंद्र एवं जिला एचआईवी/एडस नियंत्रण विभाग बक्सर के संयुक्त प्रयास से इंटर कॉलेज में डॉ संजय कुमार सिंह, व्याख्याता भूगोल विभाग, इंटर कॉलेज में एचआईवी/एडस से बचाव, नियंत्रण हेतु व्याख्याता एवं अन्य सदस्यों के साथ-साथ युवा एवं युवतियों को जागरूक किया गया.
कॉलेज प्राचार्य सुमन चतुर्वेदी ने बताया कि एड्स एक खतरनाक बीमारी है. इसके लिए युवा-युवतियों को इसके प्रति सतर्क रहना होगा. ताकि इस जिले से इस बीमारी को खत्म किया जा सके. लोगों के लिए यह कार्यक्रम काफी लाभप्रद है.
वही अध्यक्षता कर रहे डॉ संजय कुमार सिंह ने बताया कि यह कार्यक्रम 12 अगस्त से शुरू होकर पूरे जिले में 12 अक्टूबर 2024 तक किया जाना है. जिसके तहत बताया गया कि एड्स रोकथाम और नियंत्रण अधिनियम 2017 के संबंध में जानकारी दिया जा रहा है.
ताकि जिले में एचआईवी संक्रमित एवं प्रभावित व्यक्तियों के साथ हो रहे भेदभाव को कम किया जा सके. साथ-साथ उनके जीवन में गुणवत्तापूर्वक सुधार लाया जा सके. मौके पर व्याख्याता अवधेश पांडे, दीपक कुमार, नंदा देवी, डॉ पूनम पांडे, प्रशांत कुमार, रंजना कुमारी, नीतू सिंह, नीतू सिंहा, संजय कुमार सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे.