spot_img

इंटर कॉलेज में आयोजित हुआ नवनियुक्त शिक्षकों का स्वागत एवं अवकाश प्राप्त शिक्षकों का विदाई समारोह

यह भी पढ़ें

- Advertisement -

डुमरांव। इंटर कॉलेज में गणतंत्र दिवस एवं सरस्वती पूजा के साथ नवनियुक्त शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों का स्वागत, सभी सेवानिवृत्त शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों को प्राचार्य सुमन चतुर्वेदी ने सम्मान के साथ विदाई किया। प्राचार्य सुमन चतुर्वेदी, मनोरंजन त्रिपाठी, सच्चिदानंद सिंह, भरत मिश्रा एवं डॉ संजय कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से वैदिक मंत्रोच्चारण, दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

सेवानिवृत्त होने वालों में दिनेश चतुर्वेदी, परशुराम सिंह, सुनील चतुर्वेदी, मनोरंजन त्रिपाठी, अवधेश कुमार पांडे, अरविंद तिवारी, विनीता राधा, श्राद्ध आनंद तिवारी, श्याम लाल मिश्रा आदि मौजूद रहें. नवनियुक्त शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों का प्राचार्य द्वारा सम्मान किया गया। जिसमें भूगोल विभाग के डॉ संजय कुमार सिंह, परवेज खा, अंग्रेजी की पूजा उपाध्याय, मनोविज्ञान में नीतू सिन्हा एवं सुधीर कुमार, सुभाष सिंह, अर्थशास्त्र में सतीश कुमार,

वाणिज्य विभाग में निशा कुमारी एवं दीपक कुमार, आनंद कुमार ओझा, रंजना कुमारी, प्रियंका राय, दीपक कुमार, विष्णु शंकर मृगांक, बाल्मीकि दुबे, नंदा सिंह, गुप्तेश्वर मिश्र, अनिता कुमारी, प्रशांत प्रियदर्शी, मो. परवेज खा, प्रमिला कुमारी, गुप्तेश्वर मिश्र, प्रमिला कुमारी, अनिता कुमारी, सुरेंद्र प्रसाद सहित अन्य उपस्थित रहें, जो काफी खुश नजर आ रहे थे। साथ ही सभी को भूगोल विभाग के डॉ संजय कुमार सिंह के द्वारा रचित पुस्तक मां डुमरेजनी का दर्शन पुस्तक सभी को सप्रेम भेंट किया गया।

कार्यक्रम में बक्सर सदर विधायक संजय तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी उपस्थित होकर प्राचार्य सहित सभी नवनियुक्त एवं अवकाश प्राप्त कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाएं। साथ ही उन्होंने कहां कि महाविद्यालय के हित में शिक्षा के विकास के लिए मैं हमेशा सहयोग के लिए तत्पर रहूंगा। प्राचार्य सुमन चतुर्वेदी ने सभी सेवानिवृत्त कर्मियों को उनके कार्य और सेवा के लिए बधाई एवं नवनियुक्त शिक्षकों एवं कर्मचारियों को निष्ठा से अपने कर्तव्य का पालन, महाविद्यालय में बेहतर शैक्षणिक माहौल बनाने का निर्देश दिए। जिले में भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रही आकृति कुमारी को गणतंत्र दिवस पर इंटर कॉलेज में सम्मानित किया गया.

- Advertisement -

जिससे महाविद्यालय का उत्तरोत्तर विकास हो ताकि शिक्षा का बेहतर प्रचार-प्रसार हो सके। मौके पर प्रो एसएन पाठक, मदन मोहन ओझा, अभय कुमार पांडे, आलोक गौतम, भरत मिश्रा, सत्येंद्र देवराय, विनोद कुमार ओझा, अभिषेक कुमार, संजय कुमार सिंह, विमलेश सिंह, विनय कुमार दुबे, मनोज जी, कविता कुमारी, रोहित कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहें।

- Advertisement -

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

संबंधित खबरें