अनुमंडल में 74वां गणतंत्र दिवस पर राजहाई स्कूल खेल मैदान में एसडीओ ने किया झंडोतोलन

यह भी पढ़ें

- Advertisement -


डुमरांव. प्लस टू राजहाई स्कूल खेल मैदान में 74वां गणतंत्र दिवस पर एसडीओ कुमार पंकज ने झंडोतोलन किया. उपस्थित एएसपी राज समेत अन्य पुलिस बल ने झंडे को सलामी दी. इस दरम्यान झंडोतोलन उपरांत विभिन्न स्कूलों से पहुंचे एनसीसी कैडेटों द्वारा परेड की सलामी दी. इसमें प्लस टू राजहाई स्कूल, प्लस टू महारानी उषारानी बालिका उच्च विद्यालय, सुमित्रा महिला कालेज, राईजिंग सन इंटरनेशनल स्कूल, संत जोसेफ हाई स्कूल के एनसीसी छात्र-छात्राएं शामिल रहें.

इस बार सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं आयोजित हुआ. कार्यक्रम का संचालन राजहाई स्कूल के शिक्षक विमल कुमार सिंह ने किया. मौके पर बीडीओ संतोष कुमार, सीओ अंकिता सिंह, सीडीपीओ नीरू बाला, प्रशिक्षुओं बीडीओ प्रतीक कुमार, नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी मनोज कुमार, थानाध्यक्ष विंदेश्वरी राम, ब्रहमा ठाकुर, शत्रुधन प्रसाद गुप्ता उर्फ मोहन जी, शिक्षक अनुराग मिश्र, थानाध्यक्ष बिंदेश्वरी राम, भगवती प्रसाद, एनसीसी आफिसर संजय रंजन सिन्हा, अभ्यानंद प्रजापति, फरहत आफशा, अमृता सिंह, शिक्षक अनुराग मिश्रा, अभय कुमार पांडेय, रेडक्रास के मोहन गुप्ता सहित अन्य उपस्थित रहें.

संचालन राजहाई स्कूल के शिक्षक विमल कुमार सिंह ने किया. झंडोतोलन के बाद अनुमंडल के विभिन्न प्रखंड के एक दर्जन से अधिक लाभूकांे के बीच राशन कार्ड के साथ बंदोबस्ती पर्चा का वितरण किया. अनुमंडल अस्पताल में उपाधीक्षक डा. गिरीश कुमार सिंह, अनुमंडल कार्यालय में एसडीओ, एएसपी आवास में राज, डुमरांव थाना में थानाध्यक्ष बिंदेश्वरी राम, बीएमपी-4 में कमांडेट वीणा कुमारी ने झंडोतोलन किया.

प्रखंड कार्यालय में प्रखंड प्रमुख अनुपा देवी, सीडीपीओ कार्यालय में नीरू बाला, नगर परिषद कार्यालय में कार्यपालक पदाधिकारी, प्रखंड संसाधन केंद्र पर बीईओ सुरेश प्रसाद, ई-किसान भवन में कृषि पदाधिकारी गोपाल जी प्रसाद, मनरेगा कार्यालय में पीओ सुनील कुमार, पीएचसी में प्रभारी डा. आरबी प्रसाद, बुनियाद कंेद्र में प्रबंधक राज रौशन यादव, पशुपालन विभाग में अनुदेशक डा. मो. फतेहुज्जमा के अलावे राजहाई स्कूल में जंगदबिका पाल, सीपीएसएस हाई स्कूल में कृष्णकांत पांडेय,

- Advertisement -

महारानी उषारानी बालिका उच्च विद्यालय में मीरा गुप्ता, कन्या मध्य विद्यालय में कमलेश सिंह, उर्दू मध्य विद्यालय में शाहादा खातुन, मध्य विद्यालय नेनुआं में ईश्वरानंद विश्वकर्मा, मध्य विद्यालय नावाडीह में हरेराम जी, महारानी उषारानी बालिका मध्य विद्यालय में मो. शरीफ अंसारी, महाजनी मध्य विद्यालय में नीरू कुमारी, प्राथमिक विद्यालय वार्ड संख्या 9 में आसमा रूबाब, अभ्यासार्थ मध्य विद्यालय में राधागोविंद ठाकुर,

सुमित्रा महिला कालेज में डा. शोभा सिंह, कैम्ब्रीज स्कूल में टीएन चैबे, सन राइजिंग इंटरनेशनल स्कूल में प्राचार्य बैकंटेश सुब्रह्मण्यम समेत प्रखंड के सरकारी व गैर सरकारी संस्थान सहित आंगनबाड़ी केंद्रों पर सेविकाओं ने झंडोतोलन किया. डीके कालेज में अरविंद कुमार सिंह ने झंडोतोलन किया. वहीं वीर कुंवर सिंह कृषि महाविद्यालय में सह अधिष्ठाता एवं प्राचार्य डा. रियाज अहमद ने ध्वाजारोहण किया

- Advertisement -

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

संबंधित खबरें