बक्सरबिहार

आवश्यक सूचना : 18 वर्ष से ऊपर आयु के सभी नागरिक वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने हेतु पहुँचे

भारत के सभी नागरिक जिनका उम्र 18 वर्ष पूर्ण हो गया है या 01.01.2024 को पूर्ण होने वाला है।सभी अपने अपने मतदान केंद्र पर दिनांक 25.11.2023 (शनिवार) एवम 26.11.2023 (रविवार) को वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने हेतु पहुँचे । सभी बूथ पर जिला निर्वाचन के आदेशानुसार, आपका BLO सुबह 10 बजे से शाम 03 बजे तक बूथ पर विशेष कैम्प में मौजूद रहेंगे।

  अतः आप सभी जिम्मेदार नागरिकों से आग्रह है कि उपर्युक्त तिथि को अपने अपने घरों से निकलकर बूथ पर अवश्य पहुंचे और VOTER LIST में 18 वर्ष या उससे ऊपर के आवेदक जिनका voter list में नाम नहीं है। वे आधार कार्ड का फ़ोटो कॉपी,एक रंगीन फोटो,और अपने परिवार के किसी भी सदस्य का VOTER CARD का फ़ोटो कॉपी के साथ पहुंचकर अपने BLO के पास जमाकर अपना नाम जुड़वाए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *