
बक्सर : जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी बक्सर श्री जे एस पाण्डेय के द्वारा बताया गया कि अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा संचालित केंद्र प्रायोजित अल्पसंख्यक पोस्ट मैट्रिक/प्री मैट्रिक/बेगम हजरत महल छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत बायोमैट्रिक authentication का कार्य कराया जा रहा है।
इस संबंध में अभी तक जिन संस्थानो के छात्र-छात्रा का बायोमैट्रिक authentication उनके यहां नहीं है वैसे छात्र-छात्राओं के Moma के वेबसाइट पर आखिरी मौका दिया जा रहा है। वैसे छात्र जो जिला/राज्य के बाहर भारत में कहीं भी रह रहे हो वे Moma के वेबसाइट पर जाकर 10 सितंबर 2023 तक जिस स्थान/जिले में रह रहे हैं उस जिले का चयन Moma के वेबसाइट पर कर दें।
उनका बायोमैट्रिक authentication चयन किए गए जिले में ही दिनांक 22 सितंबर 2023 एवं दिनांक 13 सितंबर 2023 को विशेष कैंप लगाकर किया जाएगा। इस कार्य को दिनांक 10 सितंबर 2023 तक पोर्टल पर जरूर अपना जिला जहां से वे बायोमैट्रिक authentication करवाना चाहते हैं Moma के वेबसाइट पर दिनांक 10 सितंबर 2023 तक सेलेक्ट कर दें अन्यथा वैसे छात्र-छात्राओं पर कोई विचार नहीं किया जाएगा। इसके लिए वे स्वयं जिम्मेदार होंगे।