spot_img

अश्विनी चौबे जी ने बक्सर के लिए जो कुछ मांगा उसे पूरा किया : नितिन गडकरी

यह भी पढ़ें

- Advertisement -

बक्सर : केंद्रीय सड़क, परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि अश्विनी चौबे जी ने जो बक्सर के लिए मांग उसे पूरा किया। आने वाले दिनों में बक्सर व आसपास कनेक्टिविटी बहुत ही बेहतर होगी। कोइलवर-भोजपुर-बक्सर एनएच 922 का उद्घाटन होने से आवागमन काफी सुगम हो जाएगा। केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि यह मेरा ड्रीम प्रोजेक्ट था। इसके लिए मैं लगातार सक्रिय रहा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का आभार व्यक्त करता हू। बिहार के बक्सर जिले में NH 319 A पर चौसा – बक्सर (पैकेज 2) 4-लेन बाईपास के निर्माण के लिए ईपीसी मोड के तहत 1060.16 करोड़ रुपए की लागत के साथ स्वीकृति दी गई है। यह ग्रीनफील्ड कनेक्टिविटी मार्ग, पूर्वांचल एक्सप्रेसवे और बक्सर – वाराणसी ग्रीनफील्ड मार्ग को जोड़ेगा।

बक्‍सर से चौसा के बीच अब फोर लेन सड़क बनेगी। इसके जरिए पटना – आरा – बक्‍सर फोरलेन हाइवे को सीधे जीटी रोड से कनेक्‍ट‍िव‍िटी मिलेगी। पटना से भोजपुर (आरा) जिले के कोईलवर के बीच फोरलेन एलिवेटेड रोड को पहले ही मंजूरी मिल चुकी है, जबक‍ि कोईलवर से बक्‍सर के बीच फोरलेन हाइवे का काम अंत‍िम चरण में है। चौसा (बक्‍सर) से कैमूर जिले के मोहन‍िया के बीच फोर लेन हाइवे को भी मंजूरी मिल चुकी है। केंद्र सरकार से मंजूर नए हाइवे के जरिए बक्‍सर शहर को बाईपास रोड की सुव‍िधा भी म‍िल जाएगी।

उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल में 618 करोड़ रुपए की लागत से 17 किमी लंबाई के ग्रीनफ़ील्ड 4-लेन बक्सर लिंक की स्वीकृति प्रदान की गई है।जो उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बनाए गए पूर्वांचल एक्स्प्रेस-वे को लखनऊ से बिहार तक जोड़ेगा। जल्द ही इस प्रोजेक्ट का काम शुरु होगा, जिसकी समय अवधि 2 वर्ष रखी गई है। NH-31 के गाजीपुर – बलिया – मांझी घाट और बक्सर लिंक को चार पैकेज में ग्रीनफ़ील्ड 4-लेन बनाया जा रहा है। इसके बनने से समूचे क्षेत्र का विकास होगा। केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि बक्सर कनेक्टिविटी में बेहतर होगा।

- Advertisement -

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

संबंधित खबरें