आरा: शाहाबाद क्षेत्र के मुख्यालय आरा शहर के जगदेव नगर में स्थित शहीद जगदेव स्मारक स्थल पर शोषित क्रांति के नायक भारत लेनिन अमर शहीद जगदेव प्रसाद के 101वीं जन्मदिवस पर जगदेव प्रसाद के मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया. गुरूवार को अमर शहीद जगदेव प्रसाद ट्रस्ट सह शोध संस्थान के सभी ट्रस्टी एवं संगठन सदस्यों ने आपस में मिलकर कार्यक्रम को सफल आयोजन किया.
कार्यक्रम का अध्यक्षता ठाकुर प्रसाद एवं द्वारिका प्रसाद तथा मंच संचालन रमेश यादव ने किया. इस कार्यक्रम में कई अहम निर्णय लिया गया. जैसे सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का परीक्षा आयोजन अप्रैल में होना तय हुआ. ट्रस्ट के अध्यक्ष अभिषेक मेहता द्वारा और सभी ट्रस्ट सदस्यों के फैसला के बाद यह निर्णय लिया गया कि बच्चों का क्लास भी चलेगा, अगर जो बच्चा कमजोर है. उसको निःशुल्क शिक्षा देने की व्यवस्था किया जाएगा. इस कार्यक्रम में 2 बच्ंिचयों को भी पुरस्कृत किया गया.
मेडल और कॉपी देकर बालिका शिक्षा केंद्र को चलाने वाली एक महिला को ट्रस्ट के माध्यम से 15 सौ महीना देने का भी निर्णय लिया गया. इस कार्यक्रम में बहुत सारे लोग अपने बहुमूल्य समय निकाल कर आए थे. इस कार्यक्रम को सफल बनाएं. अध्यक्ष अभिषेक मेहता, कोषाध्यक्ष देवेंद्र कुमार सिंह, आकाश कुमार मेहता, मनसा कुमार, मंटू कुमार, रूपचंद जी, अर्जुन कुमार, राजेंद्र सिंह, राजू यादव, पूर्व सांसद प्रत्याशी माले पू राधा कृष्ण सिंह, विजय कुमार, एक राम सिंह, मनोज कुमार, झमनजी, रमेश राम समस्त अभिभावक गण उपस्थित हुए.
