डुमरांव. अनुमंडल के लगभग 25 छात्र-छात्राएं राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में शामिल होने को लेकर मुजफ्फरपुर रवाना हुए. जिसमें टीम लीडर के रूप में डा. मनीष कुमार शशि, डा. पम्मी राय और सहयोगी में अनुराग मिश्रा, ममता कुमारी मौजूद रहें. टीम लीडर ने बताया कि अनुमंडल स्तर पर चयनित होने के बाद जिला युवा महोत्सव में छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा दिखाया. उपरांत चयनित होने के बाद राज्य स्तर के लिए चयन हुआ.
विद्याओं में लोकगीत, शास्त्रीय नृत्य, गायन, वादन, लोक नृत्य, चित्रकला, लघु नाटक, हारमोनियम, फोटोग्राफी, हस्तशिल्प, मूर्तिकला शामिल है. टीम लीडर ने बताया कि ऐसे जिला से 38 प्रतिभागी युवा महोत्सव में अपनी प्रतिभा कौशल का प्रदर्शन करेगें. प्रतिभागियों में लीडर रानी, रितम दूबे के अलावे सोनी, शुभम पांडेय, मो. शाहिद अंसारी, प्रिंस, अभिनंदन ओझा, राजकुमार पासवान, स्वराज मनी ओझा, श्याम नारायण पासवान, मुस्कान, मनीषा भारती आदि शामिल रहें.
