
डुमरांव. युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे माई भारत पोर्टल के तहत नेहरू युवा केंद्र एवं नेहरू युवा विकास समिति के सहयोग से फिट इंडिया स्वच्छता फ्रीडम रन 5.0 के तहत आर्यभट्ट कंप्यूटर सेंटर एवं अन्य क्लबों के द्वारा दौड़ करवाया गया. ताकि पूरा प्रखंड सहित पूरे बक्सर वासी दौड़कर अपने शरीर से पसीना को निकाले और स्वच्छ एवं स्वास्थ्य जीवन जिए.
कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ संजय कुमार सिंह योग प्रशिक्षक डायट द्वारा किया गया. सेंटर के निदेशक अजय कुमार ने इस कार्यक्रम में अपनी अहम भूमिका निभाई. इस दौड़ में युवा-युवतियों सहित शिक्षकों ने भी अपनी भागीदारी निभाई. डॉ संजय सिंह ने बताया कि फिट इंडिया के तहत देश के प्रत्येक व्यक्ति को योग, व्यायाम, दौड़ आदि कर अपने शरीर को निरोग रहकर देश को फिट कर सकते हैं.
इस कार्यक्रम में सोनाली, प्रिया पांडे, अभिनव, बलराम, अनूप कुमार दुबे ,ज्योति, जूही, पायल, अदिति, दीक्षा, सनी, छाया, राधिका, लक्ष्मी, रेशमा खातून, मधु, रिंकी, आयुष ठाकुर, रेशमा खातून, खुशी, नेहा, सीनू, निधि, नंदनी सहित अन्य ने अपनी भागीदारी निभाई.