स्व. जगदीश प्रसाद व स्व. शिवकुमारी देवी की स्मृति में 92 लोगों के आंखों का हुआ आपरेशन
सोमवार को पुनः आंखों की जांच के बाद मंगलवार को किया जाएगा आंखों का आपरेशन
डुमरांव. रोटरी क्लब बक्सर जेपी मेमोरियल चौरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में स्व. जगदीश प्रसाद एवं स्व. शिवकुमारी देवी की स्मृति में आंखों का मुफ्त आपरेशन एवं लेंस प्रत्यारोपण कार्य के समापन पर संबोधित करते हुए विधायक अजीत कुमार सिंह ने कहां कि जरूरतमंदों की सेवा करना सराहनीय कदम है, इसके लिए संस्था के लोग धन्यवाद के पात्र हैं.
उन्होंने कहां कि इस तरह के पुनीत कार्य में जब भी जरूरत पड़ेगी, कदम से कदम मिलाकर चलने को तैयार हूं. पिछले दो दिन से इस शिविर के माध्यम से कई लोगों का जांचोपरांत निःशुल्क आंखों का आपरेशन किया गया. जहां विधायक ने उनके माता-पिता के तैल्यचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. इसके पहले रोटरी जगदीश आई हास्पिटल के चेयरमैन प्रदीप जायसवाल ने विधायक को बुके देकर स्वागत किया.
उन्होंने कहां कि 150 लोगों का जांच करने के बाद 92 लोगों के आंखों का आपरेशन किया गया. इसके बाद उन्हें भोजन आदि की व्यवस्था करने के उपरांत चश्मा वगैरह दिया गया. उन्होंने कहां कि पिछले 29 वर्षों से डुमरांव में मुफ्त मोतियाबिंद का आपरेशन शिविर का आयोजन किया जा रहा है. इसकी शुरुआत लायन्स क्लब के माध्यम किया गया था.
बाद में खुद रोटरी जगदीश आई हास्पिटल के माध्यम यह जारी रखा. प्रदीप जायसवाल ने बताया कि सोमवार को पुनः आंखों की जांच की जाएगी. जिसके बाद मंगलवार को आंखों का आपरेशन किया जाएग. मंच का संचालन रोटरी बक्सर के पूर्व अध्यक्ष शत्रुघ्न प्रसाद गुप्ता उर्फ मोहन प्रसाद गुप्ता ने किया. मौके पर डा ईश्वरी पटेल, डा. अजित सिंह, अजित कुमार, कमलेश सिंह,
प्रमोद कुमार, प्रशांत जायसवाल, जयशंकर प्रसाद, पूजा उपाध्याय, निशा कुमारी, सिम्मी जायसवाल, सुनैना कुमारी, प्रमोद कुमार, अम्बरीश पाठक, मोहन गुप्ता, संजय सरार्फ, गोपाल केशरी, अनिल मानसिंका, राजेश गोयल, दीपक अग्रवाल, रोट्रेक्ट सूरज गुप्ता, प्रिंस, मुन्ना, महेश आदि रहें.