स्पेशल ओलंपिक : बक्सर जिला में कार्यकारिणी टीम का किया गया विस्तार, निरंजन कुमार सिंह बने जिलाध्यक्ष
पटना। बिहार राज्य के प्रधान कार्यालय चाइल्ड कंसर्न में 24वां आम सभा की बैठक रखी गई थी। जिसमें निरंजन कुमार सिंह को बक्सर जिलाध्यक्ष, शंकर प्रसाद गुप्ता जिला सचिव, आदित्य रंजन संयुक्त सचिव, अंजू कुमारी जिला कोषाध्यक्ष एवं लालू तुरहा को जिला खेल-कूद कार्यक्रम कोऑर्डिनेटर प्रमाण पत्र देकर प्रमाणित किया गया। यह कार्यकारणी टीम में टोटल 7 सदस्य है। अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, संयुक्त सचिव, मीडिया प्रभारी इत्यादि टोटल 7 प्रतिनिधि को तैनात किया गया। इन सभी के सहयोग से जिला भर के सभी 11 प्रखंड से दिव्यांगजन खेल में पार्टिसिपेट कर पाएंगे, जो राज्य तथा राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपना स्थान बनाएंगे। बक्सर जिला के नाम रोशन करेंगे। बैठक में डा शिवाजी कुमार)
राष्ट्रीय दिव्यांगजन एक्टिविस्ट एवं पूर्व राज्य आयुक्त निःशक्ता (बिहार सरकार), हृदय यादव पीडब्लुडी संघ राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष, संदीप कुमार, पैरा ओलंपिक ऑफ़ इंडिया के सदस्य तथा राज्य खेल निदेशक बिहार पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन , स्पेशल ओलंपिक बिहार, संतोष कुमार सिंन्हा) राज्य प्रोग्राम मैनेजर पटना एवं बिहार राज्य के सभी 38 जिला कार्यकारिणी टीम उपस्थिति रही। सभी की उपस्थिति में खेल कार्यक्रम का अगले एक वर्ष के लिए कैलेंडर तैयार की गया।