डुमरांवबिहारसिमरी

सिमरी, पैगम्बरपुर, पडरी तथा गायघाट पंचायत भकुरा ग्राम में पहुंचा मोदी की गारंटी वाली गाड़ी

डुमरांव/सिमरी. प्रखंड के सिमरी, पैगम्बरपुर, पडरी तथा गायघाट पंचायत भकुरा ग्राम में भारत सरकार द्वारा गांव-गांव, शहर-शहर चलाई जा रही ’बिकसित भारत संकल्प यात्रा’ कार्यक्रम के तहत मोदी की गारंटी वाली गाड़ी के साथ साथ चल रहंे जिला और प्रखंड स्तर के सरकारी अधिकारी एवं कर्मचारियों के द्वारा भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही जनहितकारी योजनाओं के बारे में जनता को बताया.

कार्यक्रम में उज्जवला गैस कनेक्शन, किसान सम्मान निधि, आयुष्मान कार्ड, मुद्रा बैंक, मनरेगा विभाग, बिजली विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण कर तथा कृषि विभाग के अधिकारीयों द्धारा ड्रोन से किटनाशक का छिड़काव कर लाभुकों को इसकी महत्ता को बताया गया. कार्यक्रम स्थल पर उपस्थिति जिला उपाध्यक्ष अनिल पांडेय ने जनता से सिधा संवाद किया.

मौके पर उपस्थित लोगों को बताया कि बिकसित भारत यात्रा पुरे भारत में लाखों लोगों के अनुभव को प्रतिबिंबित करती है. समावेशी विकास के प्रति अपनी दृढ़ प्रतिबद्धता के साथ ’बिकसित भारत संकल्प यात्रा’ यह सुनिश्चित कर रही है कि विकास के रास्ते में कोई भी नागरिक पीछे न छूटे. यह सिर्फ आंकड़ों की बात नहीं है, बल्कि साफ-साफ पानी पीने वाले बच्चों की खिलखिलाहट में दिखाई देने वाली बदलाव की लहर का असर है.

भाजपा जिला प्रवक्ता नवीन राय ने बताया कि मोदी की गारंटी गाड़ी के माध्यम से समाज में वंचित लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है. मोदी सरकार में गरीब आत्मनिर्भर बनें,उनकी गरीबी दूर हो, यात्रा का यही उद्देश्य है. कार्यक्रम के अंत में शपथ लेते हुए सभी ग्रामीणों ने कहां कि तेजस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में 2047 तक भारत आत्मनिर्भर हो इसका प्रयास हम सबको करना है. भारत निरंतर बिकास के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है.

नरेंद्र मोदी भारत के हर वर्ग महिला, पुरुष, बच्चे, बच्चियों, किसान, गरीब की चिंता अपनें अंतरात्मा से करते हैं. समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों की जीवन दशा सुधारने एवं समाज में एक सम्मान जनक जिंदगी जीने के बारे में मोदी सरकार दिन रात प्रयासरत है, जिसका जीता जागता सबूत आज हमलोग के सामने है. मोदी जी की गारंटी वाली गाड़ी.कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने ’फिर एक बार मोदी सरकार का नारा लगाया’. कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय मुखिया द्धारा किया गया.

कार्यक्रम में मुख्य रूप से उक्त पंचायत के विकास मित्र, आवास सहायक, भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष अनिल पांडेय, नवीन राय प्रवक्ता, अन्नु तिवारी मंडल अध्यक्ष, वंशीधर पांडेय, भाजपा नेता ललन राय, रजनीश पांडेय, जेपी चौबे, राहुल कुमार और उमाशंकर राय जिला मीडिया प्रभारी भाजपा बक्सर सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहें.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *