साधारण बोर्ड की बैठक आयोजित करने को लेकर चेयरमैन को पार्षदों ने हस्ताक्षर उक्त दिया आवेदन
डुमरांव. रविवार को स्थानीय सभागार में उप मुख्य पार्षद विकास ठाकुर की अध्यक्षता में एक अति आवाश्यक बैठक आयोजित हुई. जिसमें निर्णय लिया गया कि साधारण बोर्ड की बैठक आयोजित करने को लेकर चेयरमैन को हस्ताक्षर युक्त आवेदन दिया जाए.
अगले दिन सोमवार को आवेदन दिया गया. जिसमें कहां गया है कि विगत 3 माह से साधारण बोर्ड की बैठक नहीं बुलाई गई है. जिसके कारण नगर परिषद क्षेत्र के आमजनों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. जिसमें इतनी भीषण गर्मी में नप क्षेत्र में लोगों के घरों तक पेयजल का नहीं पहुंचाना तथा कर निर्धारण जैसे अनेकों मामले हैं. जिसकों लेकर चेयरमैन से कहां गया है कि साधारण बोर्ड की बैठक शीघ्र बुलाया जाए.
इसके लिए नगर पालिका अधिनियम की धारा 48 की उपधारा 2 के तहत हम सभी पार्षद अपना हस्ताक्षर बनाकर मुहर सहित दें रहे हैं. आपके द्वारा बैठक नहीं बुलाने पर नगर पालिका अधिनियम की धारा 48 की संशोधित उपधारा 3 के तहत नियत समय पर हम सभी पार्षद बैठक करने पर विवश हो जाएंगे. बैठक में वार्ड पार्षद व पार्षदा प्रतिनिधि उपस्थित रहें.
आवेदन मंें वार्ड संख्या 19 के पार्षद श्याम कुमार, 27 के नितु शर्मा, 26 मुसरत जहां, 20 के कंचन सिन्हा, 25 के आनंद कुमार, 21 के महरून निशा, 18 के अनु कुमारी, कन्हैया राम, 9 के तारा खातुन, 7 के अनिता देवी, 31 चंद्रावती देवी, 15 के मीना देवी, 11 के उमेश गोस्वामी, 8 के शमीउल्लाह कुरैशी, 17 के निर्मला देवी, 12 के पवन गोड, 13 के राजेश सिंह, 5 के सहाबुदीन, 28 के सुभद्रा देवी सहित कुल 21 पार्षदों का हस्ताक्षर अंकित है.