बक्सरबिहार

सभी अंचलाधिकारी अतिक्रमण को प्राथमिकता सूची में रखते हुए किए गए अतिक्रमण को मुक्त कराने का प्रयास करें : जिला पदाधिकारी

बक्सर : जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति, भूमि विवाद, विधि व्यवस्था, खनन विभाग, मद्य निषेध, लोक सेवा केंद्र एवं लोक शिकायत की समीक्षा बैठक समाहरणालय परिसर स्थित सभाकक्ष में आहूत की गई. मद्य निषेध के समीक्षा के क्रम में अधीक्षक उत्पाद के द्वारा बताया गया कि नियमित जांच/छापेमारी की जा रही है.

जिला पदाधिकारी ने कहा कि संबंधित अंचलाधिकारी/आरओ संबंधित थानों पर उपस्थित रह कर निश्चित रूप से प्रत्येक शनिवारिय बैठक में सम्मिलित होकर भूमि विवाद से संबंधित आवेदनों पर सुनवाई करेंगे. साथ ही भू समाधान पोर्टल पर कम से कम 02 आवेदन प्रत्येक सप्ताह में अपलोड कराना सुनिश्चित करेंगे. सभी अंचलाधिकारी अतिक्रमण को प्राथमिकता सूची में रखते हुए किए गए अतिक्रमण को मुक्त कराने का प्रयास करें.

पुलिस अधीक्षक ने उपरोक्त के संबंध में सभी थानाध्यक्षों को आवश्यक सहयोग करने का निर्देश दिया. लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम की समीक्षा की गई और संबंधित पदाधिकारियों को नियमित रूप से सुनवाई में उपस्थित रहते हुए नियमानुसार निर्धारित समयावधि में मामलों का निष्पादन करने को कहा गया। मापी/अतिक्रमण के लंबित आवेदनों के संबंध में नियमानुसार समयबद्ध नोटिस निर्गत करने एवं नियमानुसार निष्पादित करने को कहा गया.

आरटीपीएस की समीक्षा की गई। जिला पदाधिकारी ने आरटीपीएस के लंबित आवेदनों का नियमानुसार, ससमय निष्पादन करने हेतु संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित किया. सभी नीलाम पत्र पदाधिकारियों को नीलाम पत्र वादों का निष्पादन करने हेतु नियमित रूप से सुनवाई करने का निर्देश दिया। साथ ही थाने में हो रहे है शनिवारीय बैठक में नीलम पत्र वाद की समीक्षा हर 15 दिन पर करने का निर्देश दिया गया.

जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में संबंधित पदाधिकारी को जरूरी दिशा निर्देश दिए गए। साथ ही हेमलेट, सीट बेल्ट की सघन जांच करने का निर्देश दिया गया. खनन विकास पदाधिकारी ने अपने विभाग से संबंधित अद्यतन प्रतिवेदन की जानकारी दी. जिला पदाधिकारी ने विभाग द्वारा निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप कार्य योजना बनाते हुए कार्य करने एवं नियमित रूप से जांच/छापामारी करने का निर्देश दिया.

बैठक में अपर समाहर्ता बक्सर, अपर समाहर्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी बक्सर, जिला परिवहन पदाधिकारी बक्सर, संबंधित जिला स्तरीय पदाधिकारीगण उपस्थित थे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *