डुमरांवबक्सरबिहार

सफ़ाई मजदूरों की एक लंबे संघर्ष कि देन है, नगर परिषद डुमरांव का ऐतिहासिक फ़ैसला : संजय शर्मा

सफाई कर्मियों ने अपने संघर्षों की जीत पर नगर में निकाला विजय जुलूस

डुमरांव. नगर परिषद में कार्यरत सफाई कर्मी जो अपनी मांगों को लेकर पिछले तीन-चार सालों से बिहार राज्य स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ (संबद्ध ऐक्टू) और भाकपा माले के नेतृत्व में आंदोलनरत थे. लगातार संघर्षरत सफ़ाई कर्मियों के आंदोलन के दबाव में डुमरांव नगर परिषद ने इनकी कुछ प्रमुख मांगों को पूर्व निर्धारित आश्वासन के आलोक में तीन सितंबर को बोर्ड की बैठक आयोजित की.

चेयर मैन सुनीता गुप्ता के नेतृत्व में नगर परिषद के बोर्ड की बैठक में सर्वसम्मति से इनकी कुछ प्रमुख मांगों को पारित किया. मांगों को कार्यपालक पदाधिकारी मनीष कुमार ने हर हाल में जल्द से जल्द लागू करने का गारंटी पूर्ण आश्वासन दिया.

प्रमुख मांगों में सभी सफ़ाई कर्मियों को 500 रु प्रतिदिन दैनिक मजदूरी, ईपीएफ का पिछले सभी तरह का बकाया राशि का भूगतान, ईपीएफ आदि जांच करने के लिए एक कार्यालय में कर्मी को बैठाना, मजदूरों की जो आंशिक मजदूरी राज्य सरकार के नियमानुसार जो वृद्धि की गई है, उसे लागू करना.

गुरुवार को नगर परिषद के सफ़ाई कर्मियों ने अपनी संघर्षों के जीत के रुप में पूरे नगर में एक विजय जुलूस निकाला. नगर परिषद के प्रति आभार जताया. इस दौरान सभा को सम्बोधित करते हुए माले सह मज़दूर नेता संजय शर्मा ने कहां कि आज पूरे देश में फासिस्ट ताकतें आज़ादी के बाद मिले अधिकारों को ख़त्म कर उन्हें दास की तरह रखना चाहती है. हमारी पार्टी भाकपा माले उनके इस मंसूबे गरीब मजदूरों के व्यापक गोलबंदी के ज़रिए को ध्वस्त कर देगी.

मजदूरों के आवाज़ को कभी दबाया नहीं जा सकता. नगर परिषद में लंबे समय से संघर्षरत सफ़ाई कर्मियों कि कुछ प्रमुख मांगों के लिए जो क़दम बढ़ाया उसके लिए नगर परिषद के सभापति, कार्यपालक पदाधिकारी सहित बोर्ड के सभी सदस्यों के प्रति आभार है.

उन सभी साथियों को धन्यवाद देता हूं, जिन लोगों ने परोक्ष या अपरोक्ष रूप से समर्थन किया.मार्च को सम्बोधित करते हुए भाकपा माले के प्रखंड सचिव कन्हैया पासवान ने कहां कि आपकी लड़ाई तब तक जारी रहेगी, जब तक राज्य सरकार आपको स्थाई कर दें.

मार्च के दौरान छबीनाथ पासवान, जाबिर कुरैशी प्रखंड कमिटी सदस्य शैलेन्द्र पासवान, बाबूलाल राम, प्रभात कुमार, वार्ड पार्षद अनिल राय और सफ़ाई कर्मी में मीरा देवी, रमिया देवी, मुनी, शोभा, बिन्दा, अनिता, सुनीता, करण बसफोर , दीपक, भंटा, सरोज राम, मुकेश राम, पिंटू, राजेश डोम, मिथलेश राम, छठू मुसहर, संजय यादव, राजेश सहित सभी सफ़ाई कर्मी मौजूद रहें.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *