शिक्षा सप्ताह के आखिरी दिन उच्च माध्यमिक विद्यालय, हांसी में हुआ पौधारोपण, बच्चों को किया गया जागरूक
जलालगढ़ (पूर्णिया)। उच्च माध्यमिक विद्यालय, हांसी बेगमपुर के सभी छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने “शिक्षा सप्ताह” के दिवस- 7 मिशन लाइफ के लिए ईको क्लब अंतर्गत विद्यालय में पौधारोपण अभियान का आयोजन उत्साहपूर्वक किया गया।
इस आयोजन के सफल क्रियान्वयन हेतु विद्यालय के शिक्षक सुमित कुमार ने विद्यालय के छात्र-छात्राओं को पौधारोपण हेतु एक पौधा लाने का निर्देश दिया, जिस पर सभी ने अमल किया।
इस मौके पर विद्यालय की शिक्षिका एवं यूथ एण्ड ईको क्लब की प्रभारी दीपिका आनंद ने पोस्टर के माध्यम से बच्चों को जागरूक करने का कार्य किया। इन पोस्टर में #Plant4Mother तथा “एक पेड़ मां के नाम” के थीम को उजागर किया गया।
मौके पर शिक्षकों द्वारा बच्चों को पर्यावरण का महत्व बताया गया तथा उन्हें पर्यावरण के संरक्षण हेतु उत्प्रेरित किया गया। पौधारोपण अभियान में सभी छात्र-छात्राओं, शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
विद्यालय के सभी शिक्षक सद्दाम हुसैन, सुमित कुमार, गुलशन कुमार, त्रिपुरारी कुमार, कौनैन खान एवं शिक्षिकाएं दीपिका आनंद और प्रियम्बदा कुमारी ने सराहनीय कार्य किया ।