शहीदों के याद में निकली प्रभातफेरी, नप क्षेत्र के विभिन्न स्कूल के छात्र-छात्राएं हुए शामिल
डुमरांव. शहीद दिवस को लेकर नगर परिषद क्षेत्र के मध्य विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने प्रभात फेरी निकाल कर शहीद अमर रहें का जयघोष किया. बता दें कि डुमरांव वीर सपुत कपिल मुनी, रामदास सोनार, गोपाल जी कमकर, रामदास लोहार 16 अगस्त 1942 को थाना पर तिरंगा फहराने के दौरान शहीद हो गए. इन लोगों की याद में हर साल प्रभात फेरी निकाल कर उन्हें याद करने के साथ बच्चों को उनके शहीद होने पर प्रकाश डाला जाता है.
प्रभात फेरी को नगर परिषद कार्यपालक मनीष कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. प्रभात फेरी छठिया पोखरा से प्रारंभ होकर राजगढ़ चौक, शहीद गेट, गोला रोड होते हुए स्टेशन रोड, नया थाना, पुराना तालाब रोड होकर शहीद पार्क पहुंचें. प्रभात फेरी में महाजनी मध्य विद्यालय, महारानी उषारानी बालिका मध्य व उच्च विद्यालय, कन्या मध्य विद्यालय अभ्यासार्थ मध्य विद्यालय, उर्दू मध्य विद्यालय, महाबीर चबुतरा मध्य विद्यालय सहित अन्य विद्यालय के छात्र-छात्राएं शामिल रहें.
मौके पर बीआरपी अविनाश कुमार, दुर्गेश सिंह, सौरभ पाण्डेय, शहीद स्मारक समिति के संजय चंद्रवंशी, मनोज चंद्रवंशी, नंदजी गांधी, नथुनी प्रसाद खरवार, गोपाल प्रसाद गुप्ता, एचएम कमलेश सिंह, एचएम सचिंद्र तिवारी, नवनीत श्रीवास्तव, रामजीत सिंह, शरीफ अंसारी, दिव्यांशु, विकास जायसवाल, सुनील कुमार, आरती केसरी, एचएम आशा देवी सहित अन्य उपस्थित रहें.