शहीद रविकांत सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजन को लेकर समिति की हुई बैठक, उपस्थित रहे बुद्धिजीवी
डुमरांव. शहीद रविकांत सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट 2024 का आयोजन को लेकर हरी जी के हाता स्थित नरेंद्र नाथ ओझा के आवास पर एक बैठक हुई. जिसमें निर्णय हुआ कि दिसंबर माह में प्रतियोगिता का आयोजन किया जाय. ज्ञात हो कि शहर में राज्य स्तरीय यह क्रिकेट टूर्नामेंट पुरे बिहार में एक प्रमुख स्थान रखता है. जिसमें देश के नामी गिरामी खिलाड़ी भाग लेते हैं.
टूर्नामेंट तैयारी समिति के संयोजक नरेंद्र नाथ ओझा ने बताया कि इस बार भी प्रत्येक राज्य से एक टीम को इस इनामी प्रतियोगिता में शामिल किया जाएगा. तैयारी समिति के संजय शर्मा ने बताया कि जल्द ही राज उच्च विद्यालय के खेल मैदान को व्यवस्थित कर लिया जाएगा. बैठक में थानाध्यक्ष शंभू कुमार भगत ने हर संभव मदद करने की बात कही. नप के चेयरमैन प्रतिनिधि सुमित गुप्ता ने नगर परिषद द्वारा सहयोग करने का आश्वासन दिया.
बैठक में शहर के जाने माने चिकित्सक डॉ शैलेश कुमार श्रीवास्तव ने सकारात्मक विचार व्यक्त करते हुए खेल को और बेहतर बनाने तथा इस प्रतियोगता का सफ़ल संचालन के लिए भरपुर मदद करने की बात कहीं. बैठक में प्रमुख रूप से मनोज जायसवाल, यमुना गुप्ता, अरविंद चौरसिया, रामजी गुप्ता, बॉर्डर, नंद जी जी यादव, अरुण ओझा,
बाबा यादव, दिलीप शर्मा, सर्वेश कुमार पांडे, इस्लाम अंसारी, विंध्यवासिनी इंडेन के चंद्रशेखर, मि. मनोज, शिक्षक संतोष जी, अजितेश कुमार, प्रिंस, बादल सिंह, स्वयं शक्ति के धीरज मिश्रा उर्फ टीका मिश्रा सहित अन्य प्रमुख लोग उपस्थिति थे. सभी ने अपने अपने सकारात्मक विचार रखें.