व्यवहार परिवर्तन के माध्यम से स्वच्छता अभियान मुहिम होगा सार्थक : उप विकास आयुक्त
बक्सर। अपर निदेशक नगर विकास एवं आवास विभाग, बिहार सरकार व राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन से प्राप्त पत्र के आलोक में स्वच्छता ही सेवा,विशेष अभियान 4.0 के तहत जिला गंगा समिति,बक्सर द्वारा फाउंडेशन स्कुल में पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित किया गया।
छात्र/छात्राओं ने गंगा की स्वच्छता हेतु पेंटिंग बनाया। उप विकास आयुक्त ने बताया कि स्वच्छता के अभियान को जन जन तक पहुँचाने में हम सबकी सहभागिता अनिवार्य रूप से होनी चाहिए। अपने व्यक्तिगत व्यवहार में स्वच्छता के गुणों को समाहित कर समाज व राष्ट्र को हम स्वच्छता हेतु संदेश दे सकते है। स्वच्छता के भाव को लोगों के बीच बताकर जगाया जा सकता है। छात्राओ ने पेंटिंग बनाकर समाज को जागरूक करने का कार्य किया हैं।
पेंटिंग प्रतियोगिता में काजल कुमारी प्रथम, रत्ना कुमारी द्वितीय एवं अदिति कुमारी तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाली छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया। इस अवसर पर जिला परियोजना अधिकारी जिला गंगा समिति, प्राचार्य श्री संतोष ओझा, अकेडमिक हेड, अभिराम सुंदर के साथ सोनु दूबे एवं अन्य लोग उपस्थित थे।