विश्व एड्स दिवस 01 दिसंबर पर विशेष : जिले में फिलहाल एचआईवी के 953 सक्रिय मरीज, इस साल अब तक मिले 54 संक्रमित
सामूहिक प्रयास व जागरूकता से एचआईवी संक्रमण संबंधी मामलों में आयी है कमी
“समुदायों को नेतृत्व करने दें” की थीम पर होगा विश्व एड्स दिवस का आयोजन
जागरूकता संबंधी होंगे कई कार्यक्रम, स्कूली बच्चों के बीच हुई क्विज प्रतियोगिता
अररिया/डा. रूद्र किंकर वर्मा। विश्व एड्स दिवस वैश्विक स्तर पर मनाया जाने वाला स्वास्थ्य देखभाल कार्यक्रम है। जो हर साल 01 दिसंबर को मनाया जाता है। इस दिन स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य संबंधित संस्थाओं द्वारा जागरूकता संबंधी विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाती हैं। ताकि समुदाय को एचआईवी के खतरों से संरक्षित किया जा सके।
इस साल विश्व एड्स दिवस का थीम समुदायों को नेतृत्व करने दें रखा गया है। मौके पर जिला एड्स नियंत्रण व बचाव इकाई द्वारा शहर में जागरूकता रैली निकाली जायेगी। अधिकारियों व कर्मियों को रेड रिबन लगाया जायेगा। आम लोगों के बीच प्रचार सामग्री वितरित की जायेगी। साथ ही वरीय अधिकारियों द्वारा सेवा केंद्रों के निरीक्षण का कार्यक्रम प्रस्तावित है।
स्कूली बच्चों के बीच हुई क्विज प्रतियोगिता आयोजित
विश्व एड्स दिवस के मौके पर सिविल सर्जन डॉ विधानचंद्र सिंह व संचारी रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ वाईपी सिंह के मार्गदर्शन में जिला एड्स नियंत्रण व बचाव इकाई द्वारा शहर के प्लस टू बालिका उच्च विद्यालय के छात्राओं के बीच जागरूकता सह क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें 100 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
प्रतियोगिता में एचआईवी, टीबी व रक्तदान से संबंधित करीब 20 प्रश्न पूछे गये। इसमें विद्यालय की छात्रा आशिया प्रवीण, अनुष्का श्रीवास्तव व रोहणी ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। सफल छात्राओं को कार्यक्रम के दौरान पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम की सफलता में डीपीएम एड्स अखिलेश कुमार सिंह, जिला पर्यवेक्षक शाहिद फरहान, टीबी समन्यक दमोदर शर्मा, एफएलडब्लुएचएलएफ पीपीटी के मो रिजवान, जिला सहायक लेखा मुरलीधर साह सहित अन्य का योगदान सराहनीय रहा।
जिले में फिलहाल एचआईवी के 953 सक्रिय मरीज
एचआईवी नियंत्रण संबंधी उपायों की मजबूती के लिये वर्ष 2003 में सबसे पहले सदर अस्पताल में जांच व परामर्श केंद्र स्थापित किया गया था। फिलहाल जिले के सभी रेफरल, अनुमंडल अस्पताल, पीएचसी व सीएचसी में जांच व परामर्श सेवा संचालित है। वर्ष 2003 से अब तक कुल 8,54,142 लोगों की हुई जांच में कुल 1197 संक्रमित व्यक्तियों को चिह्नित किया गया है। इसमें फिलहाल सक्रिय संक्रमित मरीजों की संख्या 953 है।
इस साल अब तक मिले 54 संक्रमित
जिले में एचआईवी संक्रमण से संबंधित आंकड़ों पर गौर करें तो हाल के वर्षों में संक्रमण संबंधी मामलों में कमी आयी है। वर्ष 2018 में 1,06,836 लोगों की जांच में कुल 132 संक्रमितों को चिह्नित किया गया था। वहीं वर्ष 2019 में 95,954 लोगों की जांच में कुल 103 संक्रमित, वर्ष 2020 में 81,377 लोगों की जांच में कुल 77 संक्रमित, वर्ष 2021 में 80,189 लोगों की जांच में कुल 66 संक्रमित, वर्ष 2022 में 85,376 लोगों की जांच में 57 संक्रमित व वर्ष 2023 में अब तक 1,05,435 लोगों की हुई जांच में एचआईवी संक्रमण के कुल 54 मामले सामने आये हैं।
जागरूकता रोग से बचाव का महत्वपूर्ण जरिया
जिला एड्स नियंत्रण व बचाव इकाई के डीपीएम अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि एचआईवी संक्रमण वर्तमान में लाइलाज है। लेकिन जागरूकता व रोग के संबंध में गुणवत्तापूर्ण जानकारी के दम पर इसे काफी हद तक नियंत्रित किया जा सकता है। आम लोगों में रोग के प्रति जागरूकता बढ़ी है। वहीं एचआईवी की रोकथाम, निदान, प्रबंधन व देखभाल संबंधी मामलों में काफी सुधार हुआ है। लिहाजा एचआईवी पीड़ित लोग भी लंबे समय तक स्वस्थ जीवन जी सकते हैं।