विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने के लिए शिक्षकों ने किया पोषक क्षेत्र का भ्रमण
डुमरांव. चौगाई प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय नचाप में विद्यार्थियों की उपस्थिति बढ़ाने को लेकर प्रभारी एचएम मुक्तेश्वर प्रसाद, संजय कुमार, सोनू कुमार यादव, अतुल कुमार सिंह, पवन कुमार सिंह, अमित कुमार सिन्हा, आशुतोष कुमार, दीपक कुमार यादव, रविशंकर यादव, अमित कुमार, वसीम अख्तर के संयुक्त नेतृत्व में शिक्षकों व छात्र-छात्राओं ने पोषक क्षेत्र के गांव में जागरुकता रैली निकाली.
विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों व उनके अभिभावकों से मुलाकात कर विद्यालय आने की अपील की गई. विदित हो कि विद्यालय में बच्चों की कम उपस्थिति पर शिक्षकों पर कार्रवाई करने की बात कही जाती रही है. शिक्षकों ने कहां कि हमलोग हर तरह से शत-प्रतिशत कार्य करने की सोच रखते हैं. जब तक समाज व उनके बच्चें सहयोग नहीं करेंगे, तब हमारा प्रयास अधूरा रह सकता है.
अभिभावकों व बच्चों को जागरूक होकर बच्चों को विद्यालय भेजना चाहिए. शिक्षक, समाज, बच्चें सभी एक दूसरे के पूरक हैं, जो विद्यालय विकास में अहम भूमिका निभाते हैं. सभी को सार्थक सोच व विश्वास के साथ कार्य करना होगा. शिक्षकों छात्रों व अभिभावकों को एक दूसरे पर विश्वास करना होगा. जागरूकता रैली में वर्षा, काजल, खुशबू, रिंकी, अंशिका, अभिलाषा सहित अन्य ने भी सभी विद्यार्थियों से सहयोग करने की अपील की.