विजयादशमी के दिन मेधा प्रतियोगी परीक्षा आयोजित, उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 52 प्रतिभागी हुए सम्मनानित
नावानगर/डुमरांव. अनुमंडल के नावानगर अंतर्गत भदार गांव में मंगलवार को नवयुवक दुर्गा पूजा समिति भदार के तत्वाधान में विजयादशमी पर मेधा प्रतियोगी परीक्षा 2023 का आयोजन हुआ. जिसमें वर्ग 3 से वर्ग 12 तक के 300 परीक्षार्थियों ने भाग लिया.
वहीं संगीत, भाषण और पेंटिंग्स प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ. परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को समिति विभिन्न पुरस्कारों से सम्मानित की. कार्यक्रम का उद्घाटन चंडीगढ़ के सफल व्यवसायी और गांव के लाल गणेश प्रसाद गुप्ता, खंडरिचा उच्च विद्यालय के पूर्व प्रधानाध्यापक अवधेश सिंह और सोनवर्षा ओपी थानाध्यक्ष सुनील सिंह ने संयुक्त रूप से किया.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अवधेश सिंह ने कहां कि ऐसे प्रतियोगी परीक्षाओं के आयोजन से शिक्षा के प्रति बच्चों में जागरूकता व रुचि बढ़ती है. वहीं गणेश प्रसाद गुप्ता ने कहां कि ऐसे आयोजन से ग्रामीण प्रतिभा को निखरने का अवसर प्राप्त होता है.
-उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 52 प्रतिभागी हुए सम्मनानित
मेधा प्रतियोगी परीक्षा में वर्ग 3 में नीतीश कुमार, प्रियांशु कुमार, निहारिका सिंह, वर्ग 4 में सन्नी कुमार, धर्मजीत पटेल, अंजली कुमारी, अजय कुमार, वर्ग 5 में राज कुमार, शिवम कुमार, शुभम दुबे, नैतिक सिंह, वर्ग 6 में अमन कुमार, रितिक कुमार, प्रीति कुमारी, आदित्य कुमार साह, वर्ग 7 में रेहान खान, पीयूष कुमार, पार्वती कुमारी, गुड्डू कुमार,
वर्ग 8 में अंजली उपाध्याय, उत्तम कुमार सिंह, रवि कुमार, गोलू कुमार, वर्ग 9 में सत्य प्रकाश गुप्ता, रतन कुमार, अंशु कुमारी, आशीष शर्मा वर्ग 10 में तारिक खाँ, आदित्य कुमार सिंह, अखिलेश कुमार रजक, विक्की कुमार, वर्ग 11 में सारिफ खान, कृश कुमार, अमन कुमार, शिवानी दुबे वर्ग 12 में राजेश कुमार, आनंद कुमार, मनीष कुमार, गोविंद कुमार ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय और सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया.
वहीं संगीत में नंदिनी कुमारी, भोला सिंह, साक्षी कुमारी भाषण में सीमा कुमारी गुप्ता, श्रुति कुमारी, अमृता कुमारी पेंटिंग्स के सीनियर समूह में अंजली कुमारी, फरदीन खान, रागिनी सिंह और जूनियर वर्ग में समिधा भूषण, कन्हैया कुमार, मुस्कान खातून ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया.
मौके पर समिति के अध्यक्ष अटल सिंह, कोषाध्यक्ष अनिल सिंह, रंगबहादुर सिंह, मिथिलेश सिंह, पिंटू सिंह, अशोक सिंह विकाश, विनोद, नागेंद्र प्रसाद, मुखिया पति हवलदार रजक, उपमुखिया रविन्द्र सिंह, सरपंच मनोज रजक, उपसरपंच सतेंद्र सिंह श्रीमन, चंदन, रौनित, शनि, आशु, अजित, गुड्डू अप्पू, बबलू समेत सैकड़ो लोग उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन विमल कुमार सिंह व धन्यवाद ज्ञापन राणा संजय सिंह ने किया.